सिवनी में लगा भूकंप का तेज झटका

सिवनी सिवनी में लगा भूकंप का तेज झटका

Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-18 09:25 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,सिवनी। सोमवार की रात लगभग 9:21 बजे सिवनी में 2.8 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया। जिसके कारण लोग घरों से बाहर निकल आए। हालांकि कई स्थानों पर बादलों के गरजने के चलते लोगों को भूकंप समझ में नहीं आया। जिला मुख्यालय और इससे लगे उपर नगरी क्षेत्र डूंडा सिवनी और ग्रामीण इलाकों में भूगर्भीय हलचल महसूस की जा रही थी लेकिन यह सीस्मोमीटर में रिकॉर्ड नहीं हो रही थी। जिले में पिछले दो-तीन वर्षों से बारिश के मौसम के बाद भूकंप के झटके महसूस किए जाते रहे हैं। इस संबंध में प्रशासन का कहना है कि यह बंच आफ भूकंप हैं जिनकी तीव्रता अधिक नहीं होती और यह कम नुकसानदेह होते हैं। बाहर हाल जो भी हो इस तरह की भूगर्भीय गतिविधियों के कारण लोग चिंता ग्रस्त हैं। फिलहाल इस भूकंप से किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है

Tags:    

Similar News