रायवाड़ी, रामडोंगरी व अन्य घाटों‌ से अवैध उत्खनन बंद करें- डॉ. पोतदार

सौंपा ज्ञापन रायवाड़ी, रामडोंगरी व अन्य घाटों‌ से अवैध उत्खनन बंद करें- डॉ. पोतदार

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-14 13:39 GMT
रायवाड़ी, रामडोंगरी व अन्य घाटों‌ से अवैध उत्खनन बंद करें- डॉ. पोतदार

डिजिटल डेस्क, सावनेर. तहसील के रेत घाट की नीलामी प्रक्रिया पूरी नहीं‌ होने के बाद भी बड़े पैमाने पर रायवाड़ी, रामडोंगरी के साथ अन्य घाटों से रेत का अवैध उत्खनन कर ओवरलोड परिवहन भी किया जा रहा है। इस पर पाबंदी लगाने की मांग का ज्ञापन भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ. राजीव पोतदार, भाजपा ओबीसी जिलाध्यक्ष एड. प्रकाश टेकाड़े, भाजपा नेता रामराव मोवाड़े के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने एसडीओ अतुल म्हेत्रे को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि, तहसील के रेतघाटों की नीलामी की प्रक्रिया पूरी नहीं‌ हुई। इसके बाद भी बड़े पैमाने पर घाटों से रेत का उत्खनन शुरू है। गांव‌ परिसर‌ के कर्मियों की मिलीभगत से रामडोंगरी, रायवाड़ी शिवार के कन्हान नदी तक मार्ग तैयार किया गया है। मार्ग से 24 घंटे अवैध रेत का परिवहन बना हुआ है। अवैध उत्खनन कर सरकार के लाखों रुपए के  राजस्व को चूना लगाया जा रहा है, इसलिए रामडोंगरी, रायवाड़ी व‌ अन्य घाटों की स्वयं जांच कर नदी तट पर जमा रेत का नापजोख कर स्टॉक समाप्त होने तक खनिकर्म व राजस्व विभाग द्वारा चौकी निर्माण की जाए, ताकि अवैध उत्खनन व ओवरलोड परिवहन पर अंकुश लगाया जा सके। इस अवसर पर रवीन्द्र ठाकुर, पूर्व जिप अध्यक्ष अशोक ‌धोटे, विजय देशमुख, सुरेन्द्र शेंडे भाजपा‌ शहराध्यक्ष मंदार मंगले, बंटी उमाटे, सोनू नवधिंगे, प्रफुल्ल मोहटे, पीयूष बुरडे, नितीन पुरी, निखिल पोटभरे, जीतू खुबालकर आदि उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News