आपरेशन का क्लेम ही नही दे रही स्टार हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी 

बीमित ने कहा सारे दस्तावेज देने के बाद भी भटकाया जा रहा आपरेशन का क्लेम ही नही दे रही स्टार हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-05 12:00 GMT
आपरेशन का क्लेम ही नही दे रही स्टार हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी 

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। बीमा कंपनी किस तरह आम लोगों के साथ धोखा करती है इसकी लगातार शिकायते आ रही और नए-नए कारनामे उनके खुलकर सामने आ रहे है। अब तो बीमा कंपनी के अधिकारी हद करने में उतारू हैं। बीमा करने के बाद सारे भुगतान तो जमा करा रहे है पर बीमित के घर बीमा पॉलिसी नही भेज रहे है। वहीं नई प्रीमियम की तारीख आने पर प्रीमियम जमा करने के लिए लगातार दबाव बना रहे है।

पॉलिसी धारक अब बीमा कंपनी के अधिकारियों पर जालसाजी करने का आरोप लगा रहे है। बीमा कंपनी द्वारा क्लेम रिजेक्ट  करना व कैशलेस नही करना यह तो आम बात हो गई पर पॉलिसी बीमित के घर न भेजना बड़ा सवाल स्टार हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के लिए खड़ा कर रहा है। बीमा कंपनियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का जिन विभागों के पास अधिकार है वे भी चुप्पी साधे बैठे हुए है। आरोप है कि वे भी खुली आंखों से पूरा गोलमाल देख रहे है। 

इन नंबरों पर बीमा से संबंधित समस्या बताएँ 

स्वास्थ्य बीमा से संबंधित किसी भी तरह की समस्या आपके साथ भी है तो आप दैनिक भास्कर मोबाइल नंबर - 9425324184, 9425357204 पर बात करके प्रमाण सहित अपनी बात दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक रख सकते हैं। संकट की इस घड़ी में भास्कर द्वारा आपकी आवाज को खबर के माध्यम से उचित मंच तक पहुँचाने का प्रयास किया जाएगा।

सालो से ले रहे स्टार हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी की पॉलिसी

तमिलनाडू चैन्नई निवासी राजेश कुमार ने अपनी शिकायत में बताया कि वे सालो से स्टार हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी की पॉलिसी लेते आ रहे है। उन्हें शारीरिक परेशानी होनें के कारण चैन्नई के निजी अस्पताल में भर्ती हुए थे। वहां चिकित्सको की सलाह पर आपरेशन कराया और बीमा कंपनी में कैशलेस के लिए मेल किया तो बीमा अधिकारियों ने कैशलेस से मना कर दिया। बीमित को अपना इलाज स्वयं के खर्चे पर कराना पड़ा।

बीमित ने ठीक होनें के बाद बीमा कंपनी में सारे बिल व रिपोर्ट सम्मेट की तो उसमें अनेक प्रकार की क्वेरी निकाली गई। बीमित ने पूरे इलाज के बारे में चिकित्सक से रिपोर्ट बनवाई और दोबारा बीमा कंपनी में सम्मेट किया तो बीमा अधिकारियों ने क्लेम नंबर क्रमांक 45987 दिया और जल्द क्लेम सेटल करने की बात की पर महीनों बीत जाने के बाद भी क्लेम नही दिया और बीमित लगातार क्लेम पाने के लिए बीमा कंपनी में मेल कर रहा है पर उसे किसी भी तरह का सहयोग नही दिया जा रहा है। बीमित ने बीमा कंपनी के विरुद्ध कार्रवाई की गुहार जिम्मेदार विभागों से भी लगाई है।

 

Tags:    

Similar News