जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की समझाईश से साथ रहने को राजी हुए पति-पत्नि

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की समझाईश से साथ रहने को राजी हुए पति-पत्नि

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-10 09:20 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, रायसेन। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रयासों एवं समझाईश से कई महीनों से अलग रह रहे पति-पत्नि साथ रहने को राजी हो गए और एक परिवार बिखरने से बच गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री भूपेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि पति-पत्नि किरत सिंह जाटव एवं रेवा बाई जो कई महीनों से लड़ाई-झगड़ा कर अलग रह रहे थे, जिसका सीधा असर उनके बच्चों और परिवार पर भी पड़ रहा था। विधिक सेवा प्राधिकरण दिवस 09 नवम्बर को दोनों पति-पत्नि और उनके परिजनों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायसेन बुलाया गया। जहॉ पति-पत्नि ने अपना पक्ष रखा, जिसके उपरांत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रयासों और समझाईश से पति-पत्नि साथ रहने के लिए राजी हो गए और खुशी-खुशी अपने घर गए।

Similar News