मुलताई में सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं पहनने पर 41 लोगों पर स्पॉट फाइन
मुलताई में सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं पहनने पर 41 लोगों पर स्पॉट फाइन
Bhaskar Hindi
Update: 2020-07-27 10:58 GMT
डिजिटल डेस्क, बैतूल। बैतूल विकासखण्ड मुख्यालय मुलताई में सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं पहनने पर शनिवार 25 जुलाई को प्रशासन द्वारा 41 लोगों पर कार्रवाई करते हुए प्रति व्यक्ति 100 रूपए, इस प्रकार 4100 रूपए स्पॉट फाइन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर एक दुकानदार पर 550 रूपए की चालानी कार्रवाई की गई। साथ ही दुकानदारों एवं ग्राहकों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा एक समय में किसी भी दुकान में पांच से अधिक व्यक्तियों के नहीं रहने की समझाईश दी गई। सार्वजनिक स्थल पर मास्क नहीं पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने एवं एक समय में एक दुकान के अंदर अनुमत व्यक्तियों से अधिक व्यक्ति पाये जाने पर स्पॉट फाइन करने के संबंधित कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।