रायसेन: विशिष्ट पर्यवेक्षक ने की सॉची विधानसभा उपचुनाव तैयारी की समीक्षा भोपाल-दीवानगंज चेकपोस्ट का किया निरीक्षण
रायसेन: विशिष्ट पर्यवेक्षक ने की सॉची विधानसभा उपचुनाव तैयारी की समीक्षा भोपाल-दीवानगंज चेकपोस्ट का किया निरीक्षण
डिजिटल डेस्क, रायसेन। रायसेन भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा उपचुनाव के लिए नियुक्त किए गए विशिष्ट पर्यवेक्षक श्री एमके दास ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में सॉची विधानसभा उपचुनाव संबंधी तैयारियों की समीक्षा की। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव ने सॉची विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों के बारे में विस्तार से अवगत कराया। एसपी श्रीमती मोनिका शुक्ला ने उपचुनाव को लेकर अब तक की गई तैयारियों की जानकारी दी। विशिष्ट पर्यवेक्षक श्री एमके दास ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उपचुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न मतदान कराने के लिये सजग रहें एवं भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप निर्वाचन की कार्रवाई सम्पन्न कराएँ। उन्होंने कोविड-19 के संबंध में भी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मतदान दलों एवं मतदाताओं की कोविड-19 से बचाव के लिए आयोग द्वारा जारी गाइडलाईन का पालन करें। पर्यवेक्षक श्री दास ने भोपाल-दीवानगंज बार्डर पर बनाए गए चेकपोस्ट पर वाहनों की चेकिंग की कार्यवाही देखी। उन्होंने चेकपोस्ट पर उपस्थित एसएसटी दल के सदस्यों से चेकिंग के संबंध में जानकारी भी ली। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अनिल डामोर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मकसूद अहमद खान, रिटर्निंग अधिकारी श्री एलके खरे तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमृत मीना सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।