एसपी अनुराग आर्य काफी दिनों से अनुपस्थित चल रहे आरक्षी शैलेंद्र मिश्रा को किया बर्खास्त

आजमगढ़ एसपी अनुराग आर्य काफी दिनों से अनुपस्थित चल रहे आरक्षी शैलेंद्र मिश्रा को किया बर्खास्त

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-05 08:38 GMT
एसपी अनुराग आर्य काफी दिनों से अनुपस्थित चल रहे आरक्षी शैलेंद्र मिश्रा को किया बर्खास्त

डिजिटल डेस्क, आजमगढ़ । पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने आरक्षी ना0 पु0 शैलेन्द्र मिश्रा जो पुलिस लाईन्स में तैनात थे, और काफी दिनों से अनुपस्थित रहने पर बर्खास्त कर दिया है। आरक्षी नागरिक पुलिस ’शैलेन्द्र मिश्रा 08.07.2019 को सेशन हवालात ड्यूटी से बिना अनुमति/अवकाश के अनुपस्थित होकर 29.12.2020 को कुल 540 दिवस’ अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के आरोप की ’प्रारम्भिक जाँच क्षेत्राधिकारी सदर अकमल खां’ द्वारा की गयी, तथा ’विभागीय जाँच क्षेत्राधिकारी सगड़ी महेन्द्र कुमार शुक्ला’ द्वारा की गयी, जिसमें आरोप प्रमाणित हुआ, आरक्षी को सुधरने हेतु युक्त युक्त अवसर प्रदान किया गया है। जैसा कि आरक्षी को पूर्व में कई बार अनुपस्थित रहने के कारण ’लघु दण्ड के अन्तर्गत 06 बार परिनिन्दा, 09 बार अर्थदण्ड एवं एक बार 03 वर्ष के लिए न्यूनतम वेतन पर दीर्घ दण्ड’ से दंडित किया गया है। परन्तु आरक्षी के अन्दर कोई सुधार परिलक्षित नही हो रहा है। आरक्षी को जिस उद्देश्य की पूर्ति हेतु आरक्षी पद पर भर्ती किया गया है। इनके द्वारा बार-बार बिना अनुमति/अवकाश के अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के कारण बर्खास्त कर दिया गया है ।

Tags:    

Similar News