सोयाबीन को मिला 5 हजार 200 रुपए का भाव
समुद्रपुर सोयाबीन को मिला 5 हजार 200 रुपए का भाव
डिजिटल डेस्क, समुद्रपुर. स्थानीय कृषि उत्पन्न बाजार समिति में जारी वर्ष की सोयाबीन खरीदी का शुभारंभ 30 अक्टूबर को हिंगणघाट बाजार समिति के सभापति ऍड. सुधीर कोठारी के हाथों किया गया। बाजार समिति के सभापति हिंम्मत चतुर अध्यक्ष थे। नगर पंचायत के उपाध्यक्ष बाबाराव थुटे की प्रमुख उपस्थिति थी। इस दरम्यान सोयाबीन को 5 हजार 200 रुपए प्रति क्विंटल दाम दिया गया। शनिवार को करीब 500 क्विंटल सोयाबीन की आवक हुई।
नीलामी के दरम्यान महादेव बादले, पांडुरंग बाभुलकर, गणेश गुप्ता, पप्पू गणी, शंकर डहाके, रोहित श्रीवास, प्रभाकर हरदास, नीलेश नंदुरकर ने सोयाबीन को योग्य भाव देने का प्रयास किया। प्रथम आए किसान सुधीर सालवे का उपस्थितों के हाथों सत्कार किया गया। प्रेमदास आखुड का सत्कार पूर्व संचालक शांतिलाल गांधी, पप्पू गणी, दौलत येलगुंडे, ज्ञानेश्वर धोटे ने किया। योगेश मानकर का सत्कार उपाध्यक्ष मनीष निखाडे, कवडू मुडे, शालिक वैद्य, जीवन गुरनुले, गणेश गुप्ता, शंकर डहाके, रोहित श्रीवास, पांडुरंग बाभुलकर, प्रभाकर डडमल ने किया।
महिला किसान प्रतिभा डडमल का भी सत्कार किया गया। हिंगणघाट बाजार समिति के सभापति ऍड. सुधीर कोठारी ने कहा कि, किसान अपना माल परमिटधारी अडते के माध्यम से बेचे। समिति के सभापति हिम्मत चतुर ने कहा कि, शनिवार व छुट्टी का दिन छोड़कर बाजार समिति हर दिन शुरू रहेगी। संचालन सचिव शंकर धोटे ने किया। आभार जीवन गुरनुले ने माना।
इस समय अभय लोहकरे, धनराज हेपट, वासुदेव मुडे, मोतीराम जीवतोडे, किशोर सदावर्ते, पंजाब भानखेडे, लक्ष्मण वांदिले, राजेंद्र कालमेघ, जनार्दन राऊत, दिलीप चौधरी, शेखर राऊत, वागदे, विमल नागापुरे आदि उपस्थित थे।