भारतीय सेना के साथ साउथ सूडान जाएगा कुंदहरी के माटी का लाल 

यूएन पीस मिशन भारतीय सेना के साथ साउथ सूडान जाएगा कुंदहरी के माटी का लाल 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-07-21 08:36 GMT
भारतीय सेना के साथ साउथ सूडान जाएगा कुंदहरी के माटी का लाल 

डिजिटल डेस्क,सतना। उचेहरा तहसील के कुंदहरीकला निवासी तरूणेन्द्र सिंह परिहार गोलू भारतीय सेना की 19वीं राजपूत रेजीमेंट के तहत स्पेशल टॉस्क फोर्स में कार्यरत हैं। उनकी यूनिट समेत सेना के 9 सौ जवानों को यूनाइटेड नेशन्स पीस मिशन के तहत साउथ सूडान भेजा जा रहा है। वे 4 अगस्त को नईदिल्ली से दुबई के लिए उड़ान भरेंगे, जहां 15 दिन तक विशेष ट्रेनिंग कैम्प चलाया जाएगा। इसके बाद सभी जवान साउथ सूडान जाएंगे, वहां पर शांति व्यवस्था कायम करने के साथ ही स्थानीय लोगों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम करने की जिम्मेदारी दी गई है। प्रारंभिक तौर पर 9 महीने के  लिए तैनाती की जा रही है, जिसे तीन महीने तक बढ़ाया जा सकता है। 

तरूणेन्द्र उर्फ गोलू जनवरी 2013 में सिपाही के पद से भर्ती हुए थे और वर्तमान समय पर लान्स नायक के तौर पर कार्यरत हैं। कुंदहरी के माटी के लाल की इस उपलब्धि पर माता-पिता और परिवारजनों के साथ पूरे जिले को गर्व हो रहा है।

 

Tags:    

Similar News