पैतृक जमीन बेचने में हुआ धोखा इसलिए की थी सोनी परिवार के पांच सदस्यों ने आत्महत्या - 24 घंटे में खुला राज

पैतृक जमीन बेचने में हुआ धोखा इसलिए की थी सोनी परिवार के पांच सदस्यों ने आत्महत्या - 24 घंटे में खुला राज

Bhaskar Hindi
Update: 2020-08-24 08:45 GMT
पैतृक जमीन बेचने में हुआ धोखा इसलिए की थी सोनी परिवार के पांच सदस्यों ने आत्महत्या - 24 घंटे में खुला राज

 दोनों भाइयों के परिवार, जमीन के खरीददार सहित 9 लोगों पर केस दर्ज
डिजिटल डेस्क  टीकमगढ़।
खरगापुर के गंज मोहल्ला में सोनी परिवार के पांच सदस्यों द्वारा आत्महत्या करने की गुत्थी पुलिस ने 24 घंटे में सुलझा ली। पैतृक जमीन बेचने में धोखा मिलने से परिवार दुखी था।  पुलिस के खुलासे में भी यही कहानी सामने आई है। मृतक धर्मदास के भाई, बहू, भतीजे, भतीजी और उसकी पैतृक जमीन के खरीददार व रजिस्ट्री के गवाहों सहित 9 लोगों के खिलाफ धारा 306/34 के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार  कर लिया है। 
एसपी प्रशांत खरे ने बताया कि 23 अगस्त को रामस्वरूप सोनी पुत्र स्व. किशोरी लाल सोनी निवासी पलेरा वार्ड 8 जिला टीकमगढ़ की रिपोर्ट पर थाना खरगापुर में मर्ग क्रमांक कमश: 24, 25, 26, 27, 28/2020 धारा 174 सीआरपीसी कायम कर जांच की गई। जांच में पाया कि रामेश्वर जडिय़ा, प्रेमलाल साहू, विजय सोनी, अरविन्द सोनी, रूपा सोनी, अजय सोनी, कु. पूजा सोनी, राजेन्द्र सोनी एवं कौशल किशोर सोनी द्वारा मृतक धरमदास सोनी, पूना सोनी, मनोहर सोनी, सोनम सोनी, सानिध्य सोनी निवासी वार्ड 8 खरगापुर को उनकी जमीन बेचने के लिए मजबूर किया गया। जिससे मृतकगणों को करीबन सोलह लाख रुपये का नुकसान हुआ। इसी कारण उक्त लोगों के कृत्य से दुखी व मानसिक रूप से प्रताडि़त होकर पूरे परिवार सहित आत्महत्या कर ली। घटना की खबर पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर अनिल महेश्वरी, उप पुलिस महानिरीक्षक छतरपुर रेन्ज छतरपुर विवेकराज सिंह, पुलिस अधीक्षक टीकमगढ प्रशांत खरे को दी गई। कस्बा खरगापुर में सोनी परिवार के पांच सदस्यों द्वारा एक साथ आत्महत्या कर लेने की सनसनी खेज खबर फैलते ही उप पुलिस महानिरीक्षक विवेकराज सिंह, जिला दण्डाधिकारी सुभाष द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे। जिनके द्वारा दिए गए निर्देशानुसार थाना पर तत्काल निरीक्षक सुनील शर्मा उप निरीक्षक परमात्मा सिंह उप निरीक्षक राजवीर यादव, सउनि आरएल कोल, आरक्षक रतीराम, रामकिशन, गौरीशंकर, अजय शुक्ला की टीम गठित की गई। टीम द्वारा घटना की संवेदनसीलता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए जांच की। 
पिता-पुत्र के सुसाइड नोट ने खोला आत्महत्या का राज
जांच में सामने आए साक्ष्य मृतक धरमदास सोनी एवं मनोहर सोनी के अलग-अलग सुसाइट नोट, पीएम रिपोर्ट निरीक्षण घटना स्थल एवं कथन साक्षीगण से आरोपीगणों पर जुर्म धारा सदर 306/34 ताहि. का अपराध प्रमाणित पाए जाने से आरोपीगणों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 187/20 धारा 306/34 ताहि. पंजीबद्ध किया गया। आरोपियों पर अपराध प्रमाणित पाए जाने से घटना के 24 घंटे के अन्दर सभी को गिरफ्तार किया गया। 
घर के दो कमरों में मिले थे पांच शव
दरअसल, खरगापुर के गंज मोहल्ला में रविवार सुबह सोनी परिवार के पांच सदस्यों के शव दो कमरों में मिले थे। सभी के गले में तिरपाल की रस्सी का फंदा लगा हुआ था। सुबह दूधवाले के लिए दरवाजा नहीं खुलने पर खरगापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी। दरवाजा तोड़कर पुलिस मकान में घुसी तो आंगन के बाद दो कमरों में चार साल के बच्चे सहित 5 लोगों के शव मिले। जिनमें परिवार के मुखिया धर्मदास सोनी (62), उनकी पत्नी पूना (55), बहू सोनम (25) और पोता सानिध्य (4) का शव अंदर के कमरे में मिला। बेटे मनोहर (27) का शव बाहर के कमरे में फंदे से लटका मिला था। 
 

Tags:    

Similar News