सोशल डिस्टेंस गायब, मास्क लगाना भी भूले लोग
सावन सोमवार पर मंदिरों में उमडी़ भीड़ , संक्रमण का खतरा सोशल डिस्टेंस गायब, मास्क लगाना भी भूले लोग
डिजिटल डेस्क दमोह। सावन माह में भगवान शिव की आराधना, पूजन-अर्चन करने के लिए शहर सहित जिलेभर के शिवालयों में बड़ी संख्या में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। जहां न तो सोशल डिस्टेंस का पालन किया जा रहा है और न ही लोग मास्क लगा रहे हैं। मंदिर प्रबंधन कमेटी व सुरक्षा में तैनात पुलिस भी कोविड गाइड लाइन का पालन कराने में रूचि नहीं ले रहे हैं। हालात ये है कि लोग एक-दूसरे से सटकर खड़े रहते हैं। जिससे कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका बनी रहती है। जबकि प्रशासन तीसरी लहर का अंदेशा बार-बार जता चुका है और सभी से कोविड गाइड लाइन का पालन करने की अपील भी की जा रही है। फिर भी लोग खुद की सुरक्षा को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं।
सावन माह के आखिरी सोमवार को भी शहर के जटाशंकर मंदिर, बुंदेलखंड के प्रसिद्ध तीर्थक्षेद्ध देवश्री जागेश्वरनाथ धाम बांदकपुर सहित अन्य शिवालयों में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला। आखिरी सोमवार होने की वजह से बांदकपुर धाम में हजारों की संख्या में शिवभक्त मंदिर पहुुंचे। हालात ये थे कि परिसर में पैर रखने तक जगह नहीं थी। सभी कतार में एक-दूसरे से सटकर खड़े थे। यहां आए शिवभक्तों में से एक-दो फीसदी ही मास्क लगाए नजर आए। जबकि सोशल डिस्टेंस पूरी से तरह गायब था। इधर सुरक्षा के लिए मौजूद पुलिस ने भी गाइड लाइन का पालन कराने का प्रयास नहीं किया। मंदिर प्रबंधन कमेटी भी गाइड लाइन का पालन कराने में रूचि नहीं ले रही है।