जमीन पर सो रहे भाई-बहन को सांप ने डसा, भाई की मौत, बहन की हालत गंभीर

रक्षाबंधन पर्व पर दुखद हादसा जमीन पर सो रहे भाई-बहन को सांप ने डसा, भाई की मौत, बहन की हालत गंभीर

Bhaskar Hindi
Update: 2021-08-22 12:16 GMT
जमीन पर सो रहे भाई-बहन को सांप ने डसा, भाई की मौत, बहन की हालत गंभीर


डिजिटल डेस्क दमोह। जिले के तेजगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के सुहेला मुड़ेरी गांव में रक्षा बंधन पर्व के महज कुछ घंटे पहले सर्प दंश से एक भाई की मौत हो गई, जबकि उसकी बहन का उपचार जारी है। इस घटना ने पर्व की खुशियां मातम में बदल दी। भाई-बहन के इस पवित्र त्योहार रक्षा बंधन पर इस हृदय विदारक घटना ने सबका दिल दहला दिया।
सुहेला मुड़ेरी निवासी वक्तु मुड़ा का 6 वर्षीय बेटा गोविंद एवं 5 वर्षीय बेटी आरती को सांप ने डस लिया। जिसमें गोविंद की मौत हो गई जबकि आरती की हालत नाजुक बनी हुई है। हालांकि उसका उपचार जिला अस्पताल में जारी है।
मृतक के फूफा अशोक मुड़ा ने बताया कि शनिवार की रात पूरा परिवार खाना खाकर जमीन पर सो रहा था। परिवार के अन्य सदस्यों के साथ गोविंद और आरती भी जमीन पर सो रहे थे। तभी रात में दोनों को सांप ने डस लिया। गोविंद की हालत बिगड़ी तो कुछ देर यह समझ नहीं पाए कि आखिर उसे क्या हुआ है। जब उसके शरीर के अंगो को देखा तो गोविंद के पैर में सांप के काटने के निशान मिले। जब तक कुछ कर पाते कि रविवार की सुबह होते-होते गोविंद ने दम तोड़ दिया। वहीं आरती की हालत अचानक बिगड़ी तो समझ आया कि बच्ची को भी सांप ने काट लिया है। बच्ची को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका उपचार जारी है।

Tags:    

Similar News