एसङीएम एवं जनपद सीईओ ने टीकाकरण का किया निरीक्षण
शाहनगर एसङीएम एवं जनपद सीईओ ने टीकाकरण का किया निरीक्षण
Bhaskar Hindi
Update: 2022-01-12 07:28 GMT
डिजिटल डेस्क शाहनगर । कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को देखते हुए नए साल में 15 वर्ष से ऊपर के बच्चों को भी कोविड टीका एवं स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर व 60 वर्ष से अधिक उम्र के गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को भी नए साल में कोरोना का एहतियाती टीका लगाए जाने को लेकर शुरुआत गयी है। बच्चों को चिन्हित करने का काम शुरू हो गया है। इसी तारतम्य मे शाहनगर एसङीएम रचना शर्मा एवं जनपद सीईओ प्रदीप सिंह ने मंगवलवार को दोपहर 2 बजे शाहनगर ग्राम पंचायत की चौपरा एवं बिसानी में घर-घर पहुंचकर 15 वर्ष से 18 वर्ष एवं 60 वर्ष के ऊपर वालों का सर्वे डोर टू डोर एवं टीकाकरण का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए गए।