न्यूनतम में थोड़ी कमी लेकिन चढ़ा अधिकतम पारा,अब मिल सकती है ठंड से निजात

सिवनी न्यूनतम में थोड़ी कमी लेकिन चढ़ा अधिकतम पारा,अब मिल सकती है ठंड से निजात

Bhaskar Hindi
Update: 2022-02-14 10:20 GMT
न्यूनतम में थोड़ी कमी लेकिन चढ़ा अधिकतम पारा,अब मिल सकती है ठंड से निजात

डिजिटल डेस्क ,सिवनी ।इस साल भी लोगों को लगातार आ रहे पश्चिमी विक्षोभों के कारण परेशान होना पड़ रहा है। दिसबंर, जनवरी के बाद फरवरी में भी बेमौसम बारिश के कारण ठंड बार-बार लौट कर आ रही है। रविवार को एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण ठंड से कुछ राहत मिली है लेकिन यह मात्र दो-तीन दिनों के लिए हैै। इसके बाद एक अन्य विक्षोभ के आने के कारण फिर से पारे में गिरावट का दौर बन सकता है।
थोड़ा चढ़ा पारा...
जिले में रविवार को अधिकतम पारा २६.४ डिग्री सैल्सियस रिकार्ड हुआ। दिनभर धूप खिली रही। वहीं शाम के साथ एक बार फिर ठंडी हवाएं चलने लगीं थीं। रविवार को न्यूनतम पारा १३.२ डिग्री सैल्सियस रिकार्ड हुआ। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर भारत में सक्रिय एक पश्चिमी विक्षोभ के असर से फिलहाल ठंड से कुछ राहत मिलती नजर आ रही है। मंगलवार-बुधवार तक मौसम में कुछ गर्माहट रहेगी। इसके बाद फिर से एक अन्य विक्षोभ के असर से तापमान कम हो सकता है। १५ फरवरी के बाद इस विक्षोभ के असर से बारिश आदि होने के दशा में एक बार फिर पारे में गिरावट देखी जा सकती है।

Tags:    

Similar News