स्कोप कैम्पस में आईसेक्ट पीएमकेके भोपाल द्वारा कौशल दीक्षांत समारोह और रक्तदान शिविर का आयोजन

आईसेक्ट स्कोप कैम्पस में आईसेक्ट पीएमकेके भोपाल द्वारा कौशल दीक्षांत समारोह और रक्तदान शिविर का आयोजन

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-20 14:55 GMT
स्कोप कैम्पस में आईसेक्ट पीएमकेके भोपाल द्वारा कौशल दीक्षांत समारोह और रक्तदान शिविर का आयोजन

डिजिटल डेस्क, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर स्कोप कैंपस स्थित आईसेक्ट प्रधानमंत्री कौशल केंद्र भोपाल में कौशल दीक्षांत समारोह एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल के कुलपति प्रोफ़ेसर के.जी. सुरेश जी ने किया। समारोह कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती पूजन से किया गया। कार्यक्रम में स्कोप ग्रुप से डॉ डी.एस. राघव, डॉ. मोनिका सिंह, डॉ. सतेन्द्र खरे, आरएनटीयू भोपाल के उपसचिव अनिल तिवारी, माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से डॉ. आर.के. पाण्डेय बतौर अतिथि मंचासीन रहे। आईसेक्ट के राष्ट्रीय कार्यक्रम प्रबंधक अभिषेक गुप्ता ने पी.एम.के.के की विशेषताओ एवं आगामी कार्यक्रम से अवगत कराया। कार्यक्रम के दौरान 100 से अधिक प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस दौरान आईसेक्ट मुख्यालय के कॉर्पोरेट एचआर टीम द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन डा. तरुण राजपूत, तत्पर ब्लड बैंक एवं सहयोगी के सौजन्य से हुआ। कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित रक्तदान शिविर में भी प्रतिभागियों का उत्साह दिखा। शिविर के आयोजन में आईसेक्ट की ओर से कॉर्पोरेट एचआर सुमित मल्होत्रा और अभिषेक यादव का विशेष सहयोग रहा। दीक्षांत समारोह के अंत में पी.एम.के.के भोपाल के केंद्र प्रमुख विकास पाण्डेय के द्वारा समारोह के सफल आयोजन में योगदान हेतु सभी लोगो का आभार व्यक्त किया गया।

Tags:    

Similar News