सिंगरौली: सप्ताह के दो दिन सोमवार एवं गुरूवार को पटवारियों को मुख्यालय हल्के की ग्राम पंचायत में उपस्थित रहनें के कलेक्टर ने दिए निर्देश
सिंगरौली: सप्ताह के दो दिन सोमवार एवं गुरूवार को पटवारियों को मुख्यालय हल्के की ग्राम पंचायत में उपस्थित रहनें के कलेक्टर ने दिए निर्देश
डिजिटल डेस्क, सिंगरौली। सिंगरौली प्रदेश शासन द्वारा पटवारियों को सप्ताह में सोमवार तथा गुरूवार को पटवारी हल्का मुख्यालय की ग्राम पंचायत में उपस्थित रहनें के निर्देश दिए गए है। निर्देश के परिपालन में कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना ने जिले के पटवारियो को निर्देशित किया है कि वे प्रत्येक सोमवार एवं गुरूवार को पटवारी हल्का मुख्यालय की ग्राम पंचायत में उपस्थित रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे तथा हल्क पटवारी प्रति दिन किये जाने वाले कार्यो को निर्धारित 10 विदुओ के प्रतिवेदन को भरकर अपने तहसीलदार के समंक्ष प्रस्तुत करेगे। उन्होने निर्देश दिया कि पटवारी अपनी उपस्थित सार्थक एप मे दर्ज करने के साथ ही तहसीलदार के वाट्सअप गु्रप में अपनी लोकेशन तथा ग्राम पंचायत भवन के साथ सेल्फी लेकर अपलोड करेंगे। कलेक्टर ने संबंधित एसडीएम एवं तहसीलदारों को भी पटवारियों की उपस्थिति की नियमित मानीटरिंग के निर्देश दिए है। कलेक्टर के द्वारा ग्राम पंचायतो के सचिवो रोजगार सहायको को भी इस आशय के निर्देश दिया गया है कि सचिव एवं रोजगार सहायक अपने पंचायत भवनो मे अनिवार्य रूप से उपस्थि रहे। उन्होने आम जन मानस की सुविधा के लिए पंचायत भवनो के दिवालो पर एसडीएम तहसीलदार जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पटवारी सचिव एवं रोजागार सहायक के मोबाईल नम्बरो को अंकित करने के निर्देश दिये गये है।