सिंगरौली: एमडी जल निगम एवं कलेक्टर ने संयुक्त रूप से ग्रामीण क्षेत्र की जल प्रदाय योजना के क्रियान्वन हेतु किये भ्रमण

सिंगरौली: एमडी जल निगम एवं कलेक्टर ने संयुक्त रूप से ग्रामीण क्षेत्र की जल प्रदाय योजना के क्रियान्वन हेतु किये भ्रमण

Bhaskar Hindi
Update: 2021-01-28 09:05 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, सिंगरौली। सिंगरौली नल जल योजना के तहत जिले के तीनो विकास खण्डो मे सुचारू रूप से पेयजल संप्लाई के सुचारू संचालन किये जाने के साथ साथ वाटर ट्रीटमेंट प्लाट के संबंध मे एमडी जल निगम तेजस्वी एस नायक एवं कलेक्टर राजीव रंजन मीना के द्वारा संयुक्त रूप से चिन्हित स्थलो का भ्रमण किया गया। एवं जिन स्थलो को वाटर ट्रीटमेंट प्लाट हेतु चयनित किया गया है उन अवलोकन किया गया। जिसके तहत चितरंगी जनपद अंतर्गत ठठरा पहुचकर स्थल का जायजा लिया गया एवं उपस्थित अधिकारियो को एमडी जल निगम श्री नायक के द्वारा आवश्यक निर्देश दिये गये। भ्रमण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, एसडीएम चितरंगी नीलेष शर्मा सहित जल निगम के जनरल मैनेजर टेक्निकल जनरल मैनेजर पीआईयू आदि उपस्थित रहे।एमडी जल निगम श्री नायक के द्वारा चितरंगी जनपद के अलावा देवसर एवं बैढ़न क्षेत्र का भी भ्रमण किया जाकर इंटेकबेल के लिए चयनित स्थलो का अवनलोकन किया गया। एवं संबंधित अधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिये गये।

Similar News