सिंगरौली: स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में सिंगरौली की पहचान देश एवं प्रदेश में नं. 01 पर हो - कलेक्टर
सिंगरौली: स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में सिंगरौली की पहचान देश एवं प्रदेश में नं. 01 पर हो - कलेक्टर
डिजिटल डेस्क, सिंगरौली। सिंगरौली स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में सिंगरौली की पहचान देश एवं प्रदेश में नं. 01 पर हो, इसके लिए एन.सी.एल, एनटीपीसी, एस्सार पावर, रेल्वे सहित अन्य कंपनिया जो नगर क्षेत्र में है अपने आवासीय कालोनियों सहित परिसरों की साफ-सफाई की व्यवस्था सव्च्छता सर्वेक्षण के विभिन्न घटकों के तहत किया जाना सुनिश्चित करे। उक्त आशय का निर्देश कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा आज दिनांक स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा बैठक के दौरान एनसीएल एवं एनटीपीसी के उपस्थित अधिकारियों को दिया गया। कलेक्टर श्री मीना ने कहा कि घर-घर से कचरा पृथकीकरण कर पृथक रूप में परिवहन करें तथा अपने-अपने कालोनियों सहित अन्य स्थानों से निकलने वाले कचड़े का निपटान ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016 के तहत करें। अपने क्षेत्रों में स्वच्छता की गतिविधियों को सोसल पोर्टल पर अपलोड करें। उन्होने ने कहा कि आम लोगों को स्वच्छता की प्रति जागरूक किया जाय, यदि कही भी कचड़ा दिखाई दे या सार्वजनिक स्थल में पड़ा हो तो उसका फोटो ले करके स्वच्छता एप पोर्टल में अपलोड करें, ताकि उक्त स्थान की सफाई निर्धारित समय पर की जा सके। कलेक्टर श्री मीना ने सीबर लाईनों की सफाई के संबंध निर्देश दिए कि अनुमति लेने के पश्चात ही सफाई या मेंन्टीनेन्स का कार्य करेंगे। बैठक के प्रारंभ में नगर पालिक निगम सिंगरौली के आयुक्त श्री आर.पी. सिंह के द्वारा स्वच्छाता सर्वेक्षण 2021 के लिए की गई तैयारियों के संबंध में विस्तार पूर्वक वहीं अवगत कराया गया। एनसीएल एवं एनटीपीसी के क्षेत्र में भी निधारित गाइड लाईन के अनुसार कार्य करने की अपेक्षा किया तथा पीपीटी के माध्यम से विभिन्न घटकों के तहत किये जाने वाले कार्यो को दिखाया गया। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर श्री डी.पी. बर्मन, एसडीएम श्री ऋषि पवार, वरिष्ठ इंजीनियर संतोष पाण्डेय, एनसीएल एवं एनटीपीसी के अधिकारीगण सहित निगम के स्वच्छता प्रकोष्ठ से अमित सिंह, आशीष शुक्ला आदि उपस्थित रहे।