लाठियों से शौर्य व एकता का प्रदर्शन करते हैं श्रीनाथ भक्त
बलिया लाठियों से शौर्य व एकता का प्रदर्शन करते हैं श्रीनाथ भक्त
डिजिटल डेस्क, बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिला के रसडा तहसील से 13 किलोमीटर दूर क्षेत्र के नगपुरा टीकादेवरी स्थित सिद्ध संत श्रीनाथ बाबा मंदिर पर 14 जून का दिन जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे पूजा समिति द्वारा श्रीनाथ बाबा रोट पूजनोत्सव पूजा की तैयारियां तेज कर दी गई हैं ।
वहीं लाखों श्रीनाथ भक्तों को प्रसाद के रूप में दिये जाने वाले रोट बनाने का काम दिन-रात चल रहा है। लगभग 251 क्विंटल रोट निर्माण में 125 क्विंटल आटा, 75 क्विंटल चीनी, 200 सौ टीन घी तथा 1 क्विंटल सौंफ का मिश्रण होगा। सभी भक्तों को आसानी से रोट सुलभ हो इसके लिए श्रीनाथ मठ प्रशासन व पूजा समिति द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। श्रीनाथ पूजनोत्सव समिति के अध्यक्ष सुनील सिंह सहित समिति के रामगोविंद, जितेंद्र सिंह पूर्व प्रधान, उपेंद्र सिंह, उदयनारायण सिंह, राजू सिंह, गुड्डु गुप्ता, अमित सिंह पप्पू, उपेंद्र सिंह, अनित प्रताप, परशुराम सिंह, अजय सिंह अरूण पांडेय, श्याम नारायण सिंह, काशीनाथ शमशेर सिंह आदि के नेतृत्व में तीन दर्जन हलुवाई रोट बनाने दिन-रात जुटे हुए हैं। इस रोट पूजन में जहां यूपी बिहार से लाखों से अधिक श्रद्धालु भक्त शामिल होने की संभावना है वहीं इस बार बिहार के छपरा जिला मे बसे लोग भी आयेंगे हजारों लाठियों की तड़तड़ाहट के बीच भक्त शौर्य व एकता का प्रदर्शन करेंगे।
वैसे बताते चलें कि यूपी बिहार सहित बलिया ,म ऊ,गाजीपुर, आजमगढ़, वाराणसी, लखनऊ शहरों में जो स्थायी रूप से मकान बना लिए है।
वह लोग भी इस दिन आने की संभावना है।