शिवपुरी: विधायक रघुवंशी ने किया विकासखण्ड बदरवास में आजीविका भवन का लोकार्पण
शिवपुरी: विधायक रघुवंशी ने किया विकासखण्ड बदरवास में आजीविका भवन का लोकार्पण
डिजिटल डेस्क,शिवपुरी। शिवपुरी मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत बदरवास विकासखंड में आजीविका भवन का लोकार्पण विधायक कोलारस श्री वीरेंद्र रघुवंशी द्वारा किया गया। इस दौरान श्री रामवीर सिंह यादव एवं जनपद अध्यक्ष बदरवास श्रीमती मिथिलेश यादव साथ थे। इस दौरान समूह के उत्पादों के विक्रय हेतु रिटेल आउटलेट का उद्घाटन भी किया गया। कार्यक्रम में 19 समूहों को 57 लाख की नगद साख सीमा भारतीय स्टेट बैंक शाखा बदरवास के द्वारा वितरण कराई गई। मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना के अंतर्गत 10 हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र भी अतिथियों द्वारा वितरित किये गये। कोलारस विकासखंड के दो समूह की महिलाओं को आजीविका एक्सप्रेस योजना के अंतर्गत मैजिक वाहन की अतिथियों के द्वारा चाबी दी गई। समूह की सदस्य श्रीमती शिक्षा जाटव, सीमा जाटव, सोनिका रजक एवं दुलारी धाकड़ ने भी अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम में विधायक द्वारा आजीविका मिशन के कार्यों में महिलाओं की स्थिति में परिवर्तन के लिए आजीविका मिशन की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा कोलारस एवं बदरवास क्षेत्र की ऐसी महिलाएं जिनके पास कोई साधन नहीं है उनके लिए 50-50 महिलाओं को सिलाई मशीन देने की घोषणा की। जिसके माध्यम से वह अपनी आजीविका अच्छी तरीके से चला सके। कार्यक्रम में जिला परियोजना प्रबंधक डॉ अरविंद भार्गव, भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक श्री बैरागी, जिला प्रबंधक श्री प्रमोद श्रीवास्तव, विकासखंड प्रबंधक कोलारस, बदरवास एवं उनकी सहयोगी टीम के साथ विभिन्न ग्रामों से आई समूह की 200 महिलाएं उपस्थित रही।