शिवपुरी: करैरा के किसानों ने किया शिवपुरी में मल्टी लेयर फार्मिंग का भ्रमण

शिवपुरी: करैरा के किसानों ने किया शिवपुरी में मल्टी लेयर फार्मिंग का भ्रमण

Bhaskar Hindi
Update: 2020-12-25 09:08 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, शिवपुरी। शिवपुरी जिले की तहसील करेरा के 25 किसानों के दल को जतन उजाला सेवा संस्था शिवपुरी द्वारा शिवपुरी के ग्राम रायश्री में नाबार्ड के वित्तीय सहयोग से संचालित किए जा रहे मल्टी लेयर फार्मिंग प्रोजेक्ट का विजिट कराया गया। मल्टी लेयर फार्मिंग के प्रोजेक्ट के भ्रमण के दौरान किसानों ने मल्टी लेयर फार्मिंग के गुण सीखे। उन्होंने चार प्रकार की मल्टी लेयर में एक ही जगह पर 4 तरीके की खेती की भी जानकारी ली। नाबार्ड के डीडीएम राजा अय्यर ने बताया कि यह प्रोजेक्ट अपने आप में बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जो कि किसानों की आय को दोगुना करने में भारत सरकार की योजना के अनुसार महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा। उन्होंने बताया कि किसानों की आय को 3 गुना करने तक का प्लान तैयार किया गया है। जिसमें शिवपुरी के स्वसहायता समूह से जुड़ी 140 महिला किसान को भी इसका लाभ दिया जा रहा है। किसान दिवस के अवसर पर धरा संपदा फार्म प्रोड्यूसर कंपनी और समरजीत फार्म प्रोड्यूसर कंपनी के किसानों ने इससे जुड़ी हुई जानकारी ली और अपने अनुभव साझा किए। जतन उजाला सेवा संस्था के सचिव अशोक शर्मा ने बताया कि इस प्रोजेक्ट को हम 140 महिला किसानों से बढ़ाकर 1400 और फिर 14 हजार किसानों तक ले जाना चाहते हैं और इसके लिए प्रयास लगातार किए जा रहे है।

Similar News