हनुमना से चितरंगी आ रही शिवशक्ति बस खुरमुचा में पलटी
हनुमना से चितरंगी आ रही शिवशक्ति बस खुरमुचा में पलटी
शाम को हुए हादसे में दर्जनों सवारियां हुईं घायल, ड्राइवर बस से कूदकर हुआ फरार
डिजिटल डेस्क सिंगरौली (वैढऩ)। हनुमना से चितरंगी आ रही शिवशक्ति बस खुरमुचा मोड़ पर पलट गई। अप्रत्याशित रूप से हुए इस हादसे में दर्जनों सवारियां घायल हो गई हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल सवारियों को वैढऩ और चितरंगी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बारे में बताया जाता है कि शाम लगभग 5 बजे सवारियों से भरी बस क्रमांक एमपी 53 पी 0284 चितरंगी आ रही थी। तभी खुरमुचा मोड़ पर बस की स्टेयरिंग अचानक फेल हो गयी। बस को बे्रक लगाने पर लडखड़़ाते देख ड्राइवर कूदकर फरार हो गया। उधर बस सड़क छोड़ते हुए खेत में जाकर पलट गई। बस के पलटते ही सवारियों में चीख-पुकार मच गई थी। शोर सुनकर आसपास के लोगों ने घटना स्थल पर पहुंच कर बस में फंसी सवारियों को निकाला। बताया जाता है कि जब तक घटना स्थल पर चितरंगी पुलिस पहुंचती, तब तक सभी सवारियां प्राइवेट वाहनों को पकड़कर बहरी, देवसर, वैढऩ व चितरंगी इलाज के लिए रवाना हो चुकी थीं। चितरंगी टीआई रामायण रावत ने बताया कि बस में बहरी, चितरंगी, देवसर व वैढऩ की सवारियां बैठी थीं।दुर्घटना में 14 लोग घायल हुए हैं। जिसमें कुछ लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें ग्रामीणों की मदद से वैढऩ जिला चिकित्सालय भेजा गया है। वहीं सामान्य चोट आने वालों का उपचार चितरंगी में चल रहा है।