शिवसेना नेता राऊत पर तलवार से हमला, हालत गंभीर

वर्धा शिवसेना नेता राऊत पर तलवार से हमला, हालत गंभीर

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-28 13:51 GMT
शिवसेना नेता राऊत पर तलवार से हमला, हालत गंभीर

डिजिटल डेस्क, वर्धा. रामनगर पुलिस थाना अंतर्गत तुकाराम वार्ड परिसर में सोमवार शाम 6.30 बजे से 7 बजे के दरम्यान दो गुटों में तलवार और रॉड के साथ जमकर झड़प हुई। इसमें शिवसेना वर्धा शहर उपसंपर्क प्रमुख खुशाल राऊत गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए नागपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी विशाल बादलमवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। आरोपी को 29 दिसंबर तक का पीसीआर दिया गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार, रामनगर के तुकाराम वार्ड निवासी फरियादी खुशाल किसनराव राऊत शाम के समय अपने घर के पास खड़ा था। उस दौरान चारपहिया वाहन में विशाल बादलवार, अमोल गेडाम, तुषार बादलवार, सौरभ गावंडे, रिहांश राजपूत मिलकर फरियादी और उसके भाई बंटी राऊत को तलवार लेकर मारने आए थे। फरियादी ने बीच-बचाव कर विवाद हल करने की कोशिश की तो आरोिपयों ने फरियादी पर तलवार से हमला कर दिया। इसमें फरियादी खुशाल राऊत गंभीर रूप से घायल हो गए। दूसरी ओर सिंदी मेघे भाईमारे लेआऊट निवासी विशाल रमेश बादलमवार की शिकायत के अनुसार विशाल बादलमवार के चाचा का बेटा तुषार बादलमवार का पांच से छह महीने पूर्व झगड़ा हुआ था। उन दोनों में उस मामले को लेकर मामूली झगड़ा है। 26 दिसंबर को शाम के 6 बजे विशाल बादलमवार मित्र सनी गजानन वाघाडे निवासी नागसेन नगर के घर पर अाया। दोनों मिलकर मोटर साइकिल से आर्वी नाका जा रहे थे। उस दौरान तुकाराम वार्ड परिसर में बंटी राऊत, उसका भाई खुशाल राऊत उसके मित्र चिमन, संगम अमृतकर बैठे हुए थे। जिसके चलते इन लोगों ने पीछा कर वाहन को रोका और धमकी देते हुए  तलवार से हमला किया। वहीं बंटी राऊत और खुशाल राऊत व उसके मित्र ने लात-घूंसों से हमला किया। रामनगर पुलिस ने दोनों गुटों पर भादंवि की धारा 307, 143, 144, 148, 149 भादंवि, 4, 25, भाहका 135 मपोका के तहत मामला दर्ज किया।

Tags:    

Similar News