नप कार्यालय के सामने शिवसैनिकों ने दिया धरना, केंद्र सरकार के खिलाफ लगाए नारे

भंडारा नप कार्यालय के सामने शिवसैनिकों ने दिया धरना, केंद्र सरकार के खिलाफ लगाए नारे

Bhaskar Hindi
Update: 2022-02-22 13:54 GMT
नप कार्यालय के सामने शिवसैनिकों ने दिया धरना, केंद्र सरकार के खिलाफ लगाए नारे

डिजिटल डेस्क, तुमसर। केंद्र सरकार से गत पांच वर्ष से तुमसर नगर परिषद क्षेत्र के प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत घरकुल के लाभार्थियों को अनुदान न मिलने से लाभार्थियों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में शिवसेना के विभाग प्रमुख अमित एच. मेश्राम के नेतृत्व में सैकड़ों लाभार्थियों ने सोमवार, 21 फरवरी को तुमसर नगर परिषद के मुख्य प्रवेश द्वार के सामने एकदिवसीय धरना आंदोलन कर घरकुल के लाभार्थियों की समस्या की ओर शासन-प्रशासन का ध्यानाकर्षित किया गया। इस समय केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारे लगाए गए। इस आंदोलन को विकास फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष तथा तुमसर-मोहाड़ी विधानसभा मतदार संघ के पूर्व विधायक चरण वाघमारे ने आंदोलनस्थल पर आकर उनकी मांगों का समर्थन किया। घरकुल के लाभार्थियों के इस आंदोलन का संज्ञान लेकर तुमसर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजू कारेमोरे की अध्यक्षता में नगर परिषद के कार्यालय में बैठक लेकर घरकुल लाभार्थियों का रूका हुआ अनुदान तत्काल मिलने के लिए उपाययोजना किए जाएंगे, ऐसा पत्र लिखित स्वरूप में मुख्याधिकारी विनोद जाधव ने आंदोलनस्थल पर दिया। इस समय तहसीलदार व प्रशासकीय अधिकारी बाबासाहेब टेले उपस्थित थे। जानकारी के अनुसार तुमसर शहर में नगर परिषद अंतर्गत 364 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना में से घरकुल निर्माणकार्य करने के लिए मंजूरी मिली। 

प्रधानमंत्री आवास योजना में से घरकुल मंजूर हुए लाभार्थियों को घरकुल के निर्माण कार्य के लिए ढाई लाख रुपये अनुदान देने का प्रयोजन है। इसमें एक लाख रुपये राज्य शासन द्वारा व डेढ़ लाख रुपये अनुदान केंद्र शासन द्वारा देने का नियोजन इस योजना के माध्यम से की गई है। परंतु तुमसर नगर परिषद ने 2018 से मतलब पांच वर्ष के समय में अब तक विविध चरणों में 1 लाख 60 हजार रुपये दिए गए। 90 हजार रुपये अभी भी अटके है। शिवसेना ने लाभार्थियो के साथ केंद्र सरकार के विरोध में तुमसर नगरपरिषद के आगे धरना आंदोलन करके आक्रोश व्यक्त किया है। इस आंदोलन में शिवसेना के विभाग प्रमुख अमित एच. मेश्राम, शिवसेना उपजिलाप्रमुख शेखर कोतपल्लीवार, तहसील प्रमुख नरेश उचिबघले, उपजिला संघटक जगदीश त्रिभुवनकर, युवासेना जिला समन्वयक मनोज चौबे, शिवसेना उपतहसील प्रमुख संतोष पाठक, शिक्षक सेना के जिलाध्यक्ष भास्कर भोयर, शिवसेना शाखा प्रमुख निखिल कटारे, दीपक मलेवार, नगरसेवक मेहताबसिंह ठाकुर, सामाजिक कार्यकर्ता प्रेरणा सिंगनजुडे, रितेश शेंडे, राजू ठाकुर, निखिल कुंभलकर, अरुण डांगरे, सतीश वाकरकर, शुभम कारेमोरे, हेमंत मलेवार, राधिका चौधरी, शकुंतला लांजेवार, रफिक शेख, अहमद सय्यद, श्रीकांत मोटघरे सह घरकुल लाभार्थि ब़डी संख्या में उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News