रिश्वत लेते हुए पकड़े गए वेयर हाउस कारपोरेशन के मैनेजर शेर सिंह चौहान 

लोकायुक्त टीम ने की छापामार कार्रवाई रिश्वत लेते हुए पकड़े गए वेयर हाउस कारपोरेशन के मैनेजर शेर सिंह चौहान 

Bhaskar Hindi
Update: 2021-09-11 09:37 GMT
रिश्वत लेते हुए पकड़े गए वेयर हाउस कारपोरेशन के मैनेजर शेर सिंह चौहान 

डिजिटल डेस्क टीकमगढ़ । जिले की बड़ौरा घाट पर स्थित मध्य प्रदेश स्टेट वेयर हाउस कारपोरेशन के मैनेजर शेर सिंह चौहान को शनिवार की दोपहर लोकायुक्त सागर की टीम ने 6 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। नए बस स्टैंड के सामने वेयरहाउस संचालक राजेश शर्मा से मैनेजर द्वारा गेहूं रखने की एवज में रिश्वत मांगी गई थी। जिस पर राजेश शर्मा ने लोकायुक्त सागर जाकर से शिकायत की थी। लोकायुक्त डीएसपी राजेश खेड़े के नेतृत्व में टीम ने शनिवार की दोपहर लोकायुक्त की टीम ने छापामार कार्रवाई कर  मध्य प्रदेश स्टेट वेयरहाउस कॉरपोरेशन के मैनेजर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। टीम द्वारा अन्य दस्तावेज की जांच की जारी है। वेयर हाउस संचालक राजेश शर्मा द्वारा बताया गया कि अधिकारी ने उनसे उनके वेयरहाउस में भंडारण की एवज में 10 हजार की रिश्वत मांगी थी। इसलिए उन्होंने लोकायुक्त की शरण और भ्रष्टाचारी अधिकारी को पकड़वाया।  शिकायत के आधार पर लोकायुक्त पुलिस ने आज कार्रवाई की।  । टीम द्वारा वैधानिक कार्यवाही अभी भी जारी है।

Tags:    

Similar News