पशु तस्करों के चंगुल में फंसे चरवाहे की मौत, महिला की हालत गंभीर

सतना पशु तस्करों के चंगुल में फंसे चरवाहे की मौत, महिला की हालत गंभीर

Bhaskar Hindi
Update: 2022-01-19 10:43 GMT
पशु तस्करों के चंगुल में फंसे चरवाहे की मौत, महिला की हालत गंभीर

 डिजिटल डेस्क , सतना। रामनगर थाना क्षेत्र के खोडऱी गांव से लगे जंगल में अज्ञात पशु तस्कर 2 चरवाहों को बंधक बनाकर उनकी 35 बकरियां लूट ले गए। इस दौरान मारपीट और ठंड में घंटों तक पडे रहने के कारण बुजुर्ग चरवाहे लक्ष्मण कोल पुत्र समन कोल 55 वर्ष, की मौत हो गई, वहीं उर्मिला सिंह गोंड़ 54 वर्ष, की भी हालत बिगड़ गई। पुलिस ने बताया कि दोनों लोग मंगलवार सुबह तकरीबन 11 बजे बकरियां लेकर खोडऱी पहाड़ की तरफ गए थे, मगर शाम साढ़े 7 बजे तक नहीं लौटे तो परिजनों ने मर्यादपुर चौकी प्रभारी नागेश्वर मिश्रा को सूचना देकर तलाश शुरू कर दी। लगभग डेढ़ घंटे की खोजबीन के बाद घने जंगल में पहले महिला मिली, जिसके हाथ-पैर और मुंह रस्सी व कपड़े से बंधे हुए थे। वहीं 25 मीटर दूर लक्ष्मण भी मिल गया, मगर खुद को आजाद करने की जद्दोजहद में गले का फंदा कस जाने से उसकी सांसें थम चुकीं थीं। 
वापसी के दौरान हुई वारदात —-
पुलिसकर्मियों ने महिला के बंधन खोलकर ढाढस बंधाया और पूछताछ की तो पता चला कि शाम करीब 4 बजे जब दोनों लोग पहाड़ से उतर रहे थे, तब बदमाशों ने घेर लिया और रस्सी व कपड़े से हाथ-पैर तथा मुंह बांधकर फेंक दिया। इसके बाद लक्ष्मण की 23 और उर्मिला की 12 बकरियां हॉक ले गए। 
बदमाशों की तलाश में पहाड़ पर सर्चिंग —-
इस वारदात की खबर लगने पर एसपी धर्मवीर सिंह ने मैहर एसडीओपी हिमाली सोनी के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर जानकारी लेते हुए रामनगर, अमरपाटन, बदेरा, ताला के थाना प्रभारी को दलबल के साथ अपराधियों की तलाश में लगा दिया, तो वहीं रीवा, सीधी और शहडोल के पुलिस अधीक्षकों से सम्पर्क कर घटना स्थल के सीमावर्ती थानों की पुलिस को भी घेराबंदी के लिए अलर्ट कर दिया है। बताया गया है कि यह इलाका बेहद दुर्गम और सूनसान है, जहां पशु तस्कर और बकरी चोर कई दफा वारदात कर चुके हैं, मगर पहली बार किसी की जान गई है।

Tags:    

Similar News