आईपीएल मैच पर लगा था तीन करोड़ का सट्टा, नगदी, मोबाइल व लेपलॉप के साथ आरोपी गिरफ्तार
आईपीएल मैच पर लगा था तीन करोड़ का सट्टा, नगदी, मोबाइल व लेपलॉप के साथ आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क शहडोल। दुबई में चल रहे आईपीएल में चौके-छक्के लग रहे थे तो जिले के बुढ़ार, अमलाई, सोहागपुर व शहर के कोतवाली क्षेत्र में दांव पर दांव लगाए जा रहे थे। हर चौके, छक्के और विकेट गिरने के साथ बोली में उछाल आ जाता। आलम यह कि तीन कराड़ रूपए तक का दांव लग गया। हाईटेक तरीके से जिले में चल रहे इस आईपीएल सट्टे का शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात उस समय भंडाफोड़ हुआ जबकि पुलिस ने इन चारों स्थानों पर एक साथ छापा मारा। जिस समय छापा मारा सटोरियों द्वारा 2 करोड़ 88 लाख 60 हजार रुपए की बुकिंग की जा चुकी थी। छापे के दौरान पुलिस ने अलग-अलग ठिकानों से 25 लाख 1055 रुपए नकद, 5 टीवी, 2 लैपटॉप, 56 मोबाइल सहित कट्टा-कारतूस जब्त किए। दबिश में एक महिला सहित 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें कटनी तथा उमरिया के लोग भी शामिल हैं। जो शहडोल में ठिकाना बनाकर सट्टा का हाईटेक कारोबार संचालित कर रहे थे। क्रिकेट मैचों पर सट्टा के विरुद्ध पुलिस द्वारा यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।
ये किए गए गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों में मो. नाजिल (घरौला मोहल्ला), अजय गुप्ता (ईदगाह रोड इंदिरा चौक) अभिषेक गांधी व राजेश अरोरा उर्फ बंटी भाटिया (किरन टाकीज के पास), संतोष गुप्ता (चपरा क्र्वाटर के पास), मनोज पोपतानी (स्क्वायर मॉल के पीछ) , मंजा उर्फ मासिया खान (अरबन स्कूल के पीछे), जुन्नू उर्फ जुनामत खान (बरौनी होटल के पास) , श्रेया गुप्ता पिता राजेश (साईं मंदिर के पीछे) शामिल हैं। बुढ़ार से भी एक अन्य आरोपी गिरफ्तार किया गया। इनके अलावा कटनी के माधवनगर में रहने वाले श्याम खटवानी व विकास पिपरानी तथा पाली जिला उमरिया के विक्की उर्फ राजकुमार जसवानी को भी गिरफ्तार किया गया।
--- बॉक्स ---
इन पोर्टल व एप से लगवाते थे दांव
एसपी सत्येंद्र शुक्ला ने बताया कि आरोपियों द्वारा क्रिकेट मैच में सट्टे के लिए ऐसे पोर्टल व एप का प्रयोग करते थे कि किसी को शक न हो। इन सटोरियों द्वारा मुख्य रूप से एसकेआर 777, कल्याण, लाइवगेम, ड्रीम11, एसकेआर777 डॉट कॉम, एडमिन डॉट कल्याणएक्सेज डॉट कॉम, लाइवगेमेक्स24 डॉट काम, एम डॉट कल्याणऐक्स डॉट कॉम, लाइवगेमेक्स24 डॉट इन, सुपरस्टॉकिस्ट डॉट कॉम, माई लेजर आदि ऐप एवं बेवसाइट का उपयोग किया जाता था। उन्होंने बताया कि मोबाइल पर चर्चा के बाद जो भी दांव लगाता उसकी बातें डिवाइस पर रिकार्ड कर ली जातीं। फिर जीती हारी रकम ऑन लाइन ट्रांसफर कर देते। एसपी ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।