एनएसएस द्वारा सात दिवसीय स्वच्छ भारत-स्वस्थ मानस अभियान का हुआ शुभारंभ

स्वच्छ माहौल से मन मस्तिष्क भी रहता है स्वस्थ एनएसएस द्वारा सात दिवसीय स्वच्छ भारत-स्वस्थ मानस अभियान का हुआ शुभारंभ

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-17 08:25 GMT
एनएसएस द्वारा सात दिवसीय स्वच्छ भारत-स्वस्थ मानस अभियान का हुआ शुभारंभ

डिजिटल डेस्क,शहडोल। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) द्वारा सात दिवसीय स्वच्छ भारत-स्वस्थ मानस अभियान का शुभारंभ पंडित शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय के शहडोल स्थित सभागार में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे ने इस अवसर पर एनएसएस के छात्रों की गायन और रंगोली की तारीफ की। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के प्रति प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे देश में जो अलख जगाई है, उसका परिणाम यह है कि आज हर कोई स्वच्छता को लेकर गंभीर है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रामशंकर ने कहा कि अभियान का नाम ही है स्वच्छ भारत-स्वस्थ मानस। उन्होंने कहा कि जब हमारे आसपास का माहौल स्वच्छ रहता है तब मन मस्तिष्क भी स्वस्थ रहता है। कार्यक्रम में युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय दीपेंद्र उपाध्याय, चेतना सिंह, डॉ. उमा सिंह, प्रोफेसर मनीषा तिवारी, एचएस मराबी, पीडी रावत सहित बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे। यह कार्यक्रम 16 से 22 अगस्त तक चलेगा। इसमें अलग-अलग दिन पोस्टर, रंगोली, नुक्कड़-नाटक सहित अन्य कार्यक्रम होंगे।

Tags:    

Similar News