Encounter: जम्मू-कश्मीर में 2 आतंकी ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

Encounter: जम्मू-कश्मीर में 2 आतंकी ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

Bhaskar Hindi
Update: 2020-01-13 15:13 GMT
Encounter: जम्मू-कश्मीर में 2 आतंकी ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद
हाईलाइट
  • गंदेरबल में लश्कर आंतकियों की मदद करने वाला शख्स गिरफ्तार
  • बडगाम में भी मुठभेड़ में एक आतंकी धराशाई
  • युद्ध में इस्तेमाल किए जाने वाले हथियार बरामद

डिजिटल डेस्क, पुलवामा। जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों ने "ऑपरेशन कुलथरा" के तहत सोमवार को कार्रवाई में एक आतंकी मार गिराया है। सुरक्षाबलों ने आतंकी के पास से भारी मात्रा में युद्ध में इस्तेमाल किए जाने वाले हथियार बरामद किए हैं।

इसके अलावा प्रदेश के बडगाम जिले में पुलिस और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें आदिल गुलजार गनी नाम के एक आतंकी को कश्मीर पुलिस ने मार गिराया। पुलिस रिकॉर्ड्स के मुताबिक वह आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन की आतंकी गतिविधियों और कई अन्य अपराधों में शामिल था। बडगाम में 3 अन्य आतंकियों के छिपे होने की जानकारी है। पुलिस अलर्ट मोड पर है और सर्च ऑपरेशन चला रही है।

 

 

 

लश्कर का आतंकी गिरफ्तार
वहीं गंदेरबल जिले से भी पुलिस ने तारिक गनई नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस रिकॉर्ड्स के मुताबिक वह आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों की सहायता कर रहा था। बता दें कि रविवार को भी पुलवामा के त्राल इलाके में सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ में 3 आतंकियों ढेर हो गए थे। पुलिस को त्राल में कई आतंकियों के मौजूद होने की खुफिया जानकारी मिली थी।

 

 

Tags:    

Similar News