यूनिवर्सिटी के नए कुलगुरु की तलाश शुरू, 20 अप्रैल तक मंगाए आवेदन

यूनिवर्सिटी के नए कुलगुरु की तलाश शुरू, 20 अप्रैल तक मंगाए आवेदन

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-20 10:15 GMT
यूनिवर्सिटी के नए कुलगुरु की तलाश शुरू, 20 अप्रैल तक मंगाए आवेदन

डिजिटल डेस्क,  नगपुर  । राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के नए कुलगुरु की तलाश शुरू हो गई है। विश्वविद्यालय ने कुलगुरु पद के लिए विज्ञापन जारी करके 20 अप्रैल तक आवेदन मंगाए हैं। नोडल अधिकारी के रूप में आईआईटी पवई के कुलसचिव आर.प्रेमकुमार की नियुक्ति की गई है। यूनिवर्सिटी के मौजूदा कुलगुुरु डॉ. सिद्धार्थविनायक काणे 8 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

अब राज्यपाल कार्यालय की ओर से चयन समिति के अध्यक्ष और सचिव का चयन नहीं होने से यह प्रक्रिया ठंडे बस्ते में थी। समिति  पर नियुक्ति के बाद कुलगुरु नियुक्ति प्रक्रिया ने रफ्तार पकड़ी है। 20 अप्रैल के बाद आवेदनों की पड़ताल, उम्मीदवारों की शॉटलिस्टिंग से लेकर साक्षात्कार जैसी प्रक्रिया पूरी करने में अगले कुछ महीने बीतेंगे। पूरी संभावना है कि मई के आखिरी सप्ताह तक नए कुलगुरु का नियुक्ति पत्र जारी होगा। उल्लेखनीय है कि नागपुर यूनिवर्सिटी ने बीते दिनों चयन समिति में अपने प्रतिनिधि के तौर पर आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रोफेसर अभय करंदीकर का चयन किया किया था। 

यूनिवर्सिटी  की एकेडमिक और मैनेजमेंट काउंसिल की संयुक्त बैठक में यह फैसला लिया गया था। प्रोफेसर करंदीकर के अलावा इस चयन समिति में सेवानिवृत्त सर्वोच्च न्यायालय के जज और राज्य उच्च व तकनीकी विभाग के प्रधान सचिव या उन्हीं के स्तर का एक अधिकारी का समावेश होगा। यह समिति कुलगुरु पद के इच्छुक उम्मीदवारों के आवेदनों की छंटनी करेगी और योग्य उम्मीदवारों के साक्षात्कार की सिफारिश करेगी।
 

Tags:    

Similar News