विद्युत उप केन्द्र पवई के एसडीओ ने 10हजार से ऊपर के बकायेदारों का कांटा कनेक्शन 

आजमगढ़ विद्युत उप केन्द्र पवई के एसडीओ ने 10हजार से ऊपर के बकायेदारों का कांटा कनेक्शन 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-04 13:24 GMT
विद्युत उप केन्द्र पवई के एसडीओ ने 10हजार से ऊपर के बकायेदारों का कांटा कनेक्शन 


डिजिटल डेस्क, मिल्कीपुर (आजमगढ़) । विद्युत उप केंद्र पवई के एसडीओ व जेई, लाइनमैन, मीटर रीडर, एवं संविदा कर्मियों के साथ विद्युत चोरी पर अंकुश लगाने के लिए चेकिंग अभियान चलाकर 10000 से ऊपर के बकायेदारों का कनेक्शन काटकर बकाया विद्युत बिल जमा करने के लिए कहा। वही चोरी से कटिया कनेक्शन से विद्युत उपयोग करने वालों की केबल उतारकर दोबारा चोरी से विद्युत ना चलाने की हिदायत दी। बिजली विभाग की इस कार्यवाही से चोरी कर बिजली चलाने वाले एवं बकायेदारों में दहशत का माहौल था। घर-घर जाकर वैसे उपभोक्ताओं का जो समय पर बिजली बिल नहीं जमा करते हैं उनका कनेक्शन काटा गया। आज ग्राम शाह मर्दानपुर एवं पवई में दर्जनों उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया। जेई ने उपभोक्ताओं से कहा कि अगर दोबारा चोरी से विद्युत उपयोग किया गया तो उनके ऊपर एफ आई आर दर्ज कराया जाएगा।

Tags:    

Similar News