विधानसभा क्षेत्र 12-मेहगांव से 33 एवं 13-गोहद से आज 20 नाम निर्देशन पत्र दाखिल "विधानसभा उप निर्वाचन-2020" नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जाँच) 17 अक्टूबर को

विधानसभा क्षेत्र 12-मेहगांव से 33 एवं 13-गोहद से आज 20 नाम निर्देशन पत्र दाखिल "विधानसभा उप निर्वाचन-2020" नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जाँच) 17 अक्टूबर को

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-17 09:42 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, भिण्ड। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा उप निर्वाचन 2020 के लिये विधानसभा क्षेत्र 12- मेहगांव से आज अंतिम दिन 16 अक्टूबर 2020 को 33 नामांकन पत्र दाखिल हुए। जिसमें श्री ओमप्रकाश सिंह/श्री हरगोविन्द सिंह ने भारतीय जनता पार्टी, श्री योगेश/ श्री मेघसिंह ने बहुजन समाज पार्टी, श्री हेमन्त कटारे/ सत्यदेव कटारे ने इण्डियन नेशनल कांग्रेस, श्री धमेन्द्र सिंह/ श्री पवर्तसिंह ने निर्दलीय, श्री राहुल सिंह/ देवेन्द्र सिंह ने निर्दलीय, श्री प्रदीप सिंह/ श्री देवेन्द्र सिंह ने निर्दलीय, श्री भानुप्रताप सिंह/ गजेन्द्र सिंह ने समाजवादी पार्टी, श्री माधोप्रसाद/स्व.काशीराम ने निर्दलीय, श्री राजेश कुमार/ श्री जगदीश प्रसाद ने निर्दलीय, श्री कप्तान सिंह/श्री भैयालाल ने निर्दलीय, श्री अभिलाख/ श्री करन सिंह ने निर्दलीय, श्री अतुल तोमर/श्री राममोहन ने निर्दलीय, श्री अशोक त्रिपाठी/स्व.लक्ष्मीनाराण ने निर्दलीय, श्री ब्रजेश कुमार/ श्री मथुरी ने निर्दलीय, श्री सुनील कुमार/ श्री ब्रजमोहन ने निर्ददीय, श्री ओमहरी/ श्री शिवनारायण ने निर्दलीय, श्री सुरेश सिंह/श्री धीरसिंह ने समाजवादी पार्टी, श्री रमेश/ श्री रामस्वरूप ने निर्दलीय, श्री अरविन्द त्यागी/प्रहलाद सिंह ने निर्दलीय, श्री धनीराम/श्री रामरतन ने जन अधिकार पार्टी, श्री रमेश कुमार मिश्रा/श्री छोटेलाल मिश्रा निर्दलीय, श्री अशोक ंिसह/ श्री महावीर सिंह ने निर्दलीय, श्री उपेन्द्र/श्री तांती ने निर्दलीय, श्री राजेश चौधरी/श्री रामप्रकाश ने निर्दलीय, श्री राजेन्द्र सिंह/श्री मुलेसिंह ने राष्ट्रीय समानता दल, श्री जसवंत/ श्री ख्यालीराम ने निर्दलीय, श्री प्रशांतकुमार/ श्री धमेन्द्र कुमार ने अम्बेडकर राईट पार्टी ऑफ इण्डिया, श्री प्रकाश सिंह/श्री उमरायसिंह ने निर्दलीय, श्री दीपक सिंह/श्री शिवबहादुर सिंह ने निर्दलीय, श्री आशिक खांन/श्री काशिम खांन ने निर्दलीय, श्री संजय सिंह/श्री होमसिंह ने निर्दलीय, श्री श्यामबीर सिंह/श्री बेजनाथ सिंह ने निर्दलीय एवं श्री शिवमोहन सिंह/ श्री रामलखन सिंह ने समता समाधान पार्टी से नामांकन पत्र दाखिल किए। विधानसभा क्षेत्र 13-गोहद (अजा) 20 नामांकन पत्र दाखिल हुए। जिसमें श्री विजय सिंह/श्री गंगाराम ने बहुजन मुक्ति पार्टी, श्री मातादीन जाटव/श्री सामने प्रसाद ने राष्ट्रीय जन आवाज पार्टी, श्री सुल्तान सिंह सेनी/ श्री गंभीर सिंह ने निर्दलीय, श्री बृजकिशोर/श्री नत्थीलाल ने निर्दलीय, श्री वीरेन्द्र /श्री कालीचरण ने निर्दलीय, श्री सुनील कुमार/ श्री सुरेश कुमार ने निर्दलीय, श्री दिनेश/श्री दीनानाथ ने समाजवादी पार्टी, श्री बेजनाथ सिंह माहौर/श्री कुन्दन सिंह माहौर ने समाजवादी पार्टी, श्री प्रयाग सिंह/ श्री प्रहलाद सिंह ने निर्दलीय, श्री लालसिंह/श्री जगन्नाथ ने निर्दलीय, श्री हरिओम नागर/ श्री मायाराम ने अम्बेडकराईट पार्टी ऑफ इण्डिया, श्री भगवानदास/ श्री ज्वालाप्रसाद ने समाजवादी पार्टी, श्री आकाश सिंह/ श्री रामरतन ने इण्डियन नेशनल कॉग्रेस, श्री रेखा शाक्य/ श्री मुन्ना शाक्य ने ऑल इण्डिया फॉरवर्ड ब्लॉक पार्टी, श्री रश्मि राहुल/श्री प्रयदर्शी राहुल ने निर्दलीय, श्री होतम/ श्री हुकुमसिंह ने निर्दलीय, श्री मेवाराम/श्री छोटेलाल ने इण्डियन नेशनल कॉग्रेस, श्री यशवंत सिंह श्री मंगल प्रसाद ने बहुजन समाज पार्टी से नामांकन पत्र दाखिल किया। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जाँच) 17 अक्टूबर 2020 को होगी और 19 अक्टूबर 2020 तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। मतदान 3 नवम्बर 2020 को एवं मतगणना 10 नवम्बर को होगी।

Similar News