पहले दिन डेढ़ हजार उत्तरपुस्तिकाओं की जांच

सिवनी पहले दिन डेढ़ हजार उत्तरपुस्तिकाओं की जांच

Bhaskar Hindi
Update: 2022-03-07 11:29 GMT
पहले दिन डेढ़ हजार उत्तरपुस्तिकाओं की जांच

डिजिटल डेस्क, सिवनी।जिले में शनिवार से दसवीं-बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन का कार्य शुरु हो गया। पहले दिन डेढ हजार से अधिक उत्तरपुस्तिकाओं की जांच हुई। इस दौरान माध्यमिक शिक्षा मंडल से प्राप्त निर्देशों का पालन किया जा रहा है। पहले दिन कम संख्या में मूल्याकंन कर्ता उपस्थित हुए। अधिकारियों ने सभी मूल्यांकनकर्ताओं से रविवार से अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश जारी किए हैं।
शनिवार से हुई शुरुआत
जिले के उत्कृष्ट स्कूल सिवनी को मूल्यांकन सेंटर बनाया गया है। शनिवार को हाई स्कूल में दसवीं कक्षा की १०१९ उत्तरपुस्तिकाओं की जांच की गई। वहीं हायर सेकेंडरी की परीक्षा में ४७८ उत्तरपुस्तिकाओं की जांच की गई। पहले चरण में जिले में हाईस्कूल की ५४९८८ उत्तर पुस्तिकाएं प्राप्त हुई हैं। वहीं हायरसेकेंडरी की ३७११७ उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की जानी है।
पहले दिन पहुंच कम मूल्यांकनकर्ता
जिले में पहले दिन मूल्याकंन को लेकर शिक्षकों में उत्साह नहीं देखा गया। दरअसल शनिवार को परीक्षा होने के कारण मूल्यांकन का कार्य दोपहर बाद दो बजे से शुरु हो सका था। पहले दिन हाई स्कूल की उत्तरपुस्तिकाओं की जांच के लिए १३८ मूल्याकंनकर्ता ही उपस्थित हुए। वहीं हायर सेंकेंडरी के लिए ७१ मूल्यांकन कर्ता ही पहुंचे। जबकि मूल्यांकन के लिए हाईस्कूल में ६२९ शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है उनमें हिंदी विषय के लिए १७१ शिक्षक मूल्यांकन कार्य करेंगे। इन शिक्षकों में हायर सेकेंडरी के ६२ शिक्षक भी शामिल हैं। इसी प्रकार सामाजिक विज्ञान के २१३, गणित के १९३ और उर्दू विषय के मूल्याकंन के लिए दो शिक्षक शामिल हैं। इसी प्रकार हायरसेंकें डरी के लिए अंग्रेजी के ४८, इतिहास में ११, रसायन में ३९, भौतिकी में ४४,  जीवविज्ञान में ४५, कृ षि विज्ञान में नौ, राजनीति में ४२,  अर्थशा में ३४ और म्यूजिक का एक शिक्षक मूल्याकंन कर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। हायर सेकेंडरी के मूल्याकंन के लिए ३३७ शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।
अभी आए हैं कम पेपर
जिले में अभी पहली मार्च के पहले हुए पेपरों की उत्तरपुस्तिकाएं आईं हैं। पहला दिन और परीक्षा होने के कारण शनिवार को कम संख्या में शिक्षक उपस्थित हुए। उम्मीद है कि रविवार से पूरे शिक्षक उपस्थित हो जाएंगे। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने ड्यूटी लगाए गए शिक्षकों को रविवार से कार्य पर उपस्थित होने के आदेश दिए हैं। आदेश की अवहेलना करने क ी दशा में सख्त कार्रवाई क ी बात कही गई है।
अव्वल रहता रहा है जिला
बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन कार्य में जिला पिछले पांच वर्षों से प्रदेश में टॉप पॉजिशन पर रहता रहा है। तय समय से पहले ही कॉपियां चैक कर ली जाती रहीं है। इस बार भी अधिकारियों को उम्मीद है कि वे अपना पुराना रिकार्ड बरकरार रखेंगे। यही कारण है कि सभी शिक्षकों को समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। बीते वर्षों में होता यह रहा है कि उत्तरपुस्तिकाएं शीघ्र खत्म हो जाने पर सिवनी में दूसरे जिलों को आवंटित की गई उत्तरपुस्तिकाएं भेजी जाती थीं।
इनका कहना है,
शनिवार से उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरु हो गया है। जो शिक्षक आदेश जारी होने के बावजूद उपस्थित नहीं हुए हैं उन्हे रविवार से आवश्यक रूप से कार्य पर आने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसा न होने की दशा में कार्रवाई की जाएगी।
- महेश गौतम, जिला मूल्यांकन कर्ता सिवनी

Tags:    

Similar News