रायसेन: निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने पर चार अधिकारियों को एससीएन जारी
रायसेन: निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने पर चार अधिकारियों को एससीएन जारी
डिजिटल डेस्क, रायसेन। रायसेन विधानसभा उपचुनाव में घोर लापरवाही बरतने पर डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी प्रशिक्षण द्वारा तहसीलदार रायसेन श्री अजय पटेल, उपयंत्री जनपद पंचायत सांची श्री अचलेश्वर शिवहरे, सहायक लेखाधिकारी लोक निर्माण विभाग पीआईयू श्री संयज चतुर्वेदी तथा कार्यपालन यंत्री विद्युत वितरण कम्पनी श्री राजेश दुशार को एससीएन जारी किया गया है। तहसीलदार रायसेन श्री पटेल, सहायक लेखाधिकारी श्री चतुर्वेदी तथा कार्यपालन यंत्री श्री दुशार को विधानसभा उपचुनाव-2020 में प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी कर 29 सितम्बर को उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किए जाने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन संबंधित अधिकारी बिना पूर्व सूचना के अनाधिकृत रूप से प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार उपयंत्री जनपद पंचायत सांची श्री शिवहरे को एफएसटी उड़नदस्ता प्रशिक्षण दिनांक 18 सितम्बर को उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन श्री शिवहरे बिना पूर्व सूचना के अनाधिकृत रूप से प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहे। संबंधितों का यह कृत्य लोक सेवा प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 निर्वाचन संचालन नियम तथा मप्र सिविल सेवा आचरण नियम के विरूद्ध हेाकर मप्र सिविल सेवा नियम 1966 के अंतर्गत दण्डनीय है। डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी प्रशिक्षण द्वारा संबंधितों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करते हुए तीन दिवस में समक्ष में उपस्थित होकर उत्तर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। निर्धारित समयावधि में उपस्थित नहीं होने पर संबंधितों के विरूद्ध एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।