स्कूल चलों अभियान की हरी झंडी दिखाकर की गई शुरुआत
भदोही स्कूल चलों अभियान की हरी झंडी दिखाकर की गई शुरुआत
डिजिटल डेस्क , भदोही। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी "स्कूल चलो अभियान" का आज मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा श्रावस्ती में शुरुआत के साथ ही भदोही में मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र व जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने अभियान को हरी झंडी दिखाकर व प्रवेश द्वार पर फीता काटकर शुभारंभ किया गया। इसके बाद सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई।
मंडलायुक्त ने भदोही के भावी पीढ़ी, नौनिहाल बच्चों व उनके अभिभावक का अभिनंदन करते हुए कहा कि मैं गौरवान्वित महसूस करता हूं कि मैं भी प्राथमिक विद्यालय में पढ़ा हूं। मेरी माता एवं बडी माता दोनों प्राथमिक स्कूल में शिक्षिका थी। शिक्षा ही एकमात्र साधन है। जो जीवन में परिवर्तन का कारक बन सकती है। शिक्षा ही नागरिक को सही दिशा दे सकती है और उसके विकास की आधारशिला रख सकती है। उन्होंने कहा कि जल्द ही वे भदोही जनपद में गोद लिए अपने नटवां प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक की भूमिका में छात्रों को शिक्षित एवं मार्गदर्शन करेगे। उन्होंने जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, समाजसेवकों व पुरातन छात्रों से एक स्कूल गोद लेने की अपील किया। कहा कि यह न केवल हमारा नैतिक दायित्व है बल्कि सामाजिक कर्तव्य भी है। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने बेसिक स्कूलों के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना करते कहां की 6 से 14 वर्ष के बच्चों का नामांकन कराने के लिए पूरे प्रदेश में आज 4 अप्रैल से स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया गया है। किसी को शिक्षित बना देना जीवन का पवित्र कार्य है और इसका आधार शिक्षा ही है। स्कूल चलो अभियान को आगे बढ़ाने से पुनीत कार्य और कोई नहीं हो सकता। मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह ने कहा कि हम हर बच्चे को पढ़ाएंगे और सभ्य समाज बनाएंगे उन्होंने कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प के तहत जिन विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाओं के लक्ष्य को शत प्रतिशत नहीं प्राप्त किया है उसे जल्द ही प्राप्त किया जाएगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत व आभार धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि स्कूल चलो अभियान के तहत हाउसहोल्ड सर्वे करने बच्चों का विद्यालय में नामांकन कराने के लिए अभिभावकों को तैयार कराने को कहां गया है।उन्होंने बेसिक शिक्षा के अधीन कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के शत-प्रतिशत नामांकन को प्रोत्साहन दिए जाने की बात कही।
पूरे कार्यक्रम स्थल पर बच्चों के द्वारा एक भी बच्चा न छूटे, संकल्प हमारा न टूटे, उठ जाओ सब नर नारी बच्चों को स्कूल भेजने की कर लो तैयारी, पूरे भदोही की है अब यही आवाज सरकारी स्कूलों में पड़े हमारा बच्चा आज, शिक्षित व्यक्ति की यही है पहचान हर जगह समाज में मिले उसको सम्मान, जो बच्चे पढ़ नहीं पाते है आगे चलकर जीवन में बहुत पछताते हैं... आदि अंकित नारे /स्लोगन दर्शित हुए।
इस अवसर पर कायाकल्प पैरामीटर पूरा करने वाले विद्यालय के प्रधानाध्यापक व ग्राम विकास अधिकारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 71 विद्यालय ऐसे रहे जिन्होंने 19 पैरामीटर पर अपना कार्य पूरा कर लिया है। मुख्य अतिथि ने कम्पोजिट विद्यालय बैरा खाश ,कम्पोजिट विद्यालय द्वारिकापुर,प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर,कम्पोजिट विद्यालय नटवा महावीर ,प्राथमिक विद्यालय सीतामढ़ी ,कमपोजिट विद्यालय सिंहपुर आदि विद्यलयो को प्रमाण पत्र व खंड शिक्षा अधिकारी ज्ञानपुर यशवंत सिंह व खण्ड शिक्षा अधिकारी औरई आशीष मिश्रा को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भदोही भूपेंद्र नारायण सिंह ,संचालन बीएल पाल व संतोष सिंह ने किया।
इस मौके पर शहीद शुलभ उपाध्याय के पिता अशोक उपाध्याय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डीपीआरओ डिप्टी सीएमओ ,जिला सूचना अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी लाल जी, सुमन केसरवानी, जिला समन्वयक आरके सिंह, कल्पनाथ मिश्रा, सौरभ सिंह, धीरज सिंह, शिवम सिंह, अरविंद मौर्या, रत्नेश पाण्डेय, व विनय पाण्डेय एवं प्रतीक मालवीय, अरुण यति एवं विभिन्न शिक्षक संगठन के पदाधिकारी सहित हजारों की संख्या में परिषदीय विद्यालयो के बच्चें, नव प्रवेशी छात्र, उनके अभिभावक उपस्थित रहे।