एससी-एसटी आयोग के उपाध्यक्ष ने किया विद्यालय का निरीक्षण
भदोही एससी-एसटी आयोग के उपाध्यक्ष ने किया विद्यालय का निरीक्षण
डिजिटल डेस्क, भदोही। उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष रामनरेश पासवान ने शनिवार को ज्ञानपुर गेस्ट हाउस में पहुंचकर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियों की समस्याओं से जानकारी प्राप्त की। उसके निस्तारण का आवश्यक निर्देश दिया। इसके उपरांत उपाध्यक्ष ने अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की।
इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि एससी एसटी एक्ट का दुरुपयोग न हो पाए। अत्याचार से पीड़ित लोगों को पर्याप्त सुविधाएं और कानूनी सहायता दी जाए। जिससे उन्हें न्याय मिल सके। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लोगों की शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर हो शासन की यही मंशा है। केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा जो भी योजनाएं संचालित की जा रही हैं वह अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को लाभ अवश्य मिले और इसमें किसी भी स्तर पर शीथिलता न बरती जाए। उपाध्यक्ष ने कहा कि पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ अवश्य दिया जाए। बैठक के दौरान माननीय उपाध्यक्ष ने संबंधित विभागो के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अनुसूचित जातियों अनुसूचित जनजाति के लोगों को समस्त सुविधाएं मुहैया कराई जाएं जैसे बिजली, आवास, राशन वितरण, शौचालय, नाली निर्माण आदि। उपाध्यक्ष ने अधिकारियों से कहा कि शासन द्वारा जो भी ग्रामसभा में पैसा भेजा जा रहा है उसे सही ढंग से विकास कार्यों में उन्होंने कहा कि थाने में फरियादियों के लिए जल की समुचित व्यवस्था की जाए एवं किसी भी फरियादियों को ना डाटा जाए। उनके साथ संवेदनशील जाए उनके समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाय।तत्पश्चात् उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष रामनरेश पासवान ने अनुसूचित जाति के बालिका आवास एवं अनुसूचित जाति बालकों के छात्रावास का निरीक्षण कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की। जनपद में समाज कल्याण द्वारा संचालित छात्रावासों व वृद्धाश्रम खहट्टी मोहाल गोपीगंज का निरीक्षण भी किया गया तथा संवासियों से संतोषजनक वार्ता की गई। रामनरेश पासवान ने पंं. दीन दयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय रयाॅ भदोही का निरीक्षण किया। उपाध्यक्ष ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक से कहा कि बच्चों के लिए विद्यालय में आवश्यक सभी सुविधाओं को मुहैया कराने तथा जरूरी सेवाओं के लिए सक्रिय रूप से उनके संपर्क में रहने की बात कही। उन्होंने कहा कि अपनी भावी योजनाओं के तहत भदोही में सभी स्तर की शिक्षा व्यवस्था में आवश्यक सुधार के लिए हमेशा प्रयासरत रहूंगा। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई समस्या आती है, तो समाज कल्याण अधिकारी को तुरन्त सूचित करें, जिससे की कोई भी समस्या हो उसका जल्द से जल्द निस्तारण कराया जा सकें। उन्होंने स्कूल के सभी अध्यापकों से बैठक कर उनको नैतिक दायित्वों के बारे में जानकारी दी और अध्यापकों से सवाल भी पूछे जिस पर विद्यालय के अध्यापकों ने सही ढ़ग से उत्तर देकर उपाध्यक्ष को संतोष व्यक्त कराया। माननीय उपाध्यक्ष महोदय ने सभी छात्र-छात्राओं से उनके बारे में पूछा की आप सभी बच्चें क्या बनना चाहते है, तो बच्चों ने जबाब दिया कि हम डाॅक्टर, आईएएस, आईपीएस, इन्जिनियर, राजनेता इत्यादि बच्चों ने जबाब दिया।