विशाल मेगा मार्ट समेत 15 प्रतिष्ठानों के लिए सैंपल
छतरपुर विशाल मेगा मार्ट समेत 15 प्रतिष्ठानों के लिए सैंपल
डिजिटल डेस्क, छतरपुर। त्योहार के नजदीक आने के बाद भी खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा कार्रवाई में परहेज करने का दैनिक भास्कर द्वारा खुलासा करने के बाद हरकत में आई टीम ने प्रतिष्ठानों में जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शहर के बस स्टैंड में स्थिति विशाल मेगा मार्ट और बघराजन मंदिर के समीप एडिबल प्राइवेट लिमिटेड के संचालक रमेशचंद्र अग्रवाल के यहां दबिश देकर सरसों एवं रिफाइंड ऑयल के नमूने लिए है। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने दो प्रतिष्ठानों तेल में मिलावट होने की आशंका पर ऑयल की सैंपलिंग की है। इसके साथ ही खाद्य सुरक्षा की दूसरी टीम ने बड़ामलहरा व लवकुशनगर समेत बागेश्वर धाम में स्थित दुकानों से खाद्य पदार्थों की सैंपलिंग की है।
यहां हुई तीन घंटे तक जांच
खाद्य सुरक्षा अधिकारी वेद प्रकाश चौबे ने बस स्टैंड के समीप विशाल मेगा मार्ट में सैंपलिंग की कार्रवाई करते हुए स्टोर से कच्ची घानी सरसों तेल, रिफाइंड सोयाबीन ऑयल के नमूने लिए है। उन्होंने बताया कि मेगा मार्ट के मैनेजर नरेन्द्र सिंह की उपस्थिति में सैंपलिंग की कार्रवाई की गई है। विशाल मेगा मार्ट से लिए गए तेल के नमूने को जांच के लिए विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया है।
बड़ामलहरा और लवकुशनगर में इनके यहां लिए सैंपल
जिले के बड़ामलहरा और लवकुशनगर में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमित वर्मा ने लवकुशनगर के कृष्णा स्वीट्स, कमल स्वीट्स, देव मिष्ठान और बिजावर में सलमान मिष्ठान, गुप्ता स्वीट्स, बागेश्वर धाम में चौरसिया मिष्ठान चौमुख नाथ, ओरछा धीश मिष्ठान समेत बकस्वाहा में जैन मिष्ठान, पवन स्वीट्स, वीर स्वीट्स एवं बड़ामलहरा में विकास अग्रवाल, मिश्रा स्वीट्स समेत संजय मिश्रा के यहां से लड्डू, कलाकंद, बर्फी, मावा, पेड़ा एवं बेसन लड्डू के नमूने एकत्रित किए है। खाद्य पदार्थों की सैंपलिंग के बाद नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए है।