हरदा: सेम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव तथा 154 सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई
हरदा: सेम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव तथा 154 सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई
डिजिटल डेस्क, हरदा। हरदा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि बुधवार 07 अक्टूबर को कुल 165 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। आज 11 सेम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव तथा 154 सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई। पॉजिटिव रिपोर्ट में सदानी कंपाउंड हरदा निवासी 60 वर्षीय पुरुष, जिला पंचायत हरदा निवासी 33 वर्षीय पुरुष, पीपलघटा निवासी 35 वर्षीय महिला, 12 बंगला हरदा निवासी 24 वर्षीय महिला, बालागांव निवासी 75 वर्षीय महिला, राठी जी की गली हरदा निवासी 38 वर्षीय पुरुष एवं 36 वर्षीय महिला, वार्ड नंबर 5 टिमरनी निवासी 25 वर्षीय पुरुष, वार्ड नंबर 12 टिमरनी निवासी 22 वर्षीय पुरुष, वार्ड नंबर 6 टिमरनी निवासी 48 वर्षीय पुरुष तथा श्यामा नगर हरदा निवासी 37 वर्षीय शामिल है। बुधवार को 202 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। अभी तक भेजे गए कुल 18261 में से 17113 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी हैं। 1148 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष हैं। वर्तमान में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीज़ों की संख्या 179 है, 834 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। 16 मरीज़ों की मृत्यु हो चुकी हैं। जिले की स्वास्थ संस्थाओ में आज फीवर क्लिनिक में 295 मरीजो का परिक्षण कर स्वस्थ लाभ दिया गया।