शहर में गुटखा ज़ोरों पर हो रहा बिक्री

रिसोड़ शहर में गुटखा ज़ोरों पर हो रहा बिक्री

Bhaskar Hindi
Update: 2022-05-06 12:32 GMT
शहर में गुटखा ज़ोरों पर हो रहा बिक्री

डिजिटल डेस्क, रिसोड़। तहसील में इन दिनों अन्न व औषधि प्रशासन समेत पुलिस के आशिर्वाद से गुटखा विक्रेताओं द्वरा खुलेआम गुटखा बिक्री की जा रही है । इस कार्य के लिए कम उम्र के युवकांे का सहारा लिया जा रहा है । लेकिन कुंभकर्णी नींद में सोए अन्न व औषधि प्रशासन का इस गंभीर बात की ओर किसी भी प्रकार का ध्यान नहीं होने की चर्चाएं ज़ाेरों पर है । समीपस्थ जिलों समेत जिले के सैकड़ों गांवों को तड़का-फड़की होलसेल अवैध गुटखा उपलब्ध कराने का काम रिसोड़ शहर के दलाल कर रहे है । इस व्यवहार के बदले लाखों रुपए हफ्ते के रुप में सम्बंधितों को पहुंचाए जाने से कोई भी मुंह नहीं खोलता । लेकिन अब अवैध गुटखा बिक्री के लिए कम उम्र के युवाओं की जान के साथ खिलवाड़ किए जा रहा है और भावी पीढ़ी अल्पआयू में ही गलत रास्ते पर जा रही है ।

क्या इस मामले में सम्बंधित प्रशासन कार्रवाई करेंगा ? क्या रिसोड़ शहर गुटखे का केंद्र बन गया है ? ऐसे सवाल उपलब्ध हो रहे है । प्रतिदिन सुबह कम उम्र के युवक अवैध गुटखा शहर समेत ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों खुदरा विक्रेताआंे को होम डिलीवरी करते है । अवैध गुटखा बिक्री का यह सफर पुलिस प्रशासन की नज़रों के सामने से खुलेआम जारी रहता है लेकिन सम्बंधित प्रशासन की भूमिका तेरी भी चुप और मेरी भी चुप जैसी होने से अवैध गुटखा विक्रेताओं के वारे-न्यारे हो रहे है । कम्पनी की ओर से प्राप्त नज़र, गोवा, विमल, वाह, आरजे आदि विविध गुटखा पैकिंग परिसर के सदस्याें के हाथों फोड़कर उसमंे से कुछ पाऊच निकालकर गुटखा बिक्री की स्पर्धा में कुछ प्रमाण में भाव कम कर लाखो का गुटखा व्यवहार किया जाता है । अन्न व औषधि प्रशासन समेत पुलिस की छत्रछाया मंे गुटखा विक्रेता खुलेआम कम उम्र के युवाओं के माध्यम से खुलेआम गुटखा बिक्री जैसा कार्य कर रहे है । इस गंभीर बात की ओर क्या अन्न व औषधि प्रशासन विभाग ध्यान देंगा ? इसे लेकर परिसर मंे चर्चाओं का दौर जारी है ।

Tags:    

Similar News