टीकाकरण कार्य में उपलब्धि संतोषजनक न होने पर दो स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का वेतन रोका एवं आठ को कारण बताओ सूचना पत्र

टीकाकरण कार्य में उपलब्धि संतोषजनक न होने पर दो स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का वेतन रोका एवं आठ को कारण बताओ सूचना पत्र

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-07 10:59 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, बैतूल। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार धाकड़ द्वारा टीकाकरण कार्य में संतोषजनक प्रगति नहीं पाए जाने पर दो स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का वेतन रोकने एवं आठ स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को कारण बताओ सूचना पत्र देने की कार्रवाई की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्ष्य के विरूद्ध अत्यंत कम उपलब्धि होने के कारण शहरी क्षेत्र बैतूल की एएनएम श्रीमती चन्द्रकला निवारे एवं संविदा एएनएम श्रीमती मोना पंवार का वेतन रोका गया है। इसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुलताई के उप स्वास्थ्य केन्द्र पारड़सिंगा की एएनएम श्रीमती संध्या पठाड़े, शहरी क्षेत्र मुलताई की एएनएम श्रीमती रेखा भादेकर, उप स्वास्थ्य केन्द्र बरखेड़ की एएनएम श्रीमती निशा तिवारी, उप स्वास्थ्य केन्द्र सोनोरा की एएनएम श्रीमती अल्का देशमुख, उप स्वास्थ्य केन्द्र बरई की एएनएम श्रीमती रूक्मिणी सोनी, उप स्वास्थ्य केन्द्र सोनोरा खेड़ीकोर्ट की एएनएम श्रीमती रघुवंती धुर्वे, उप स्वास्थ्य केन्द्र चौथिया की एएनएम श्रीमती माधुरी तुपकर एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र चंदोरा की एएनएम श्रीमती शीतल यादव को आवंटित लक्ष्य के विरूद्ध कम उपलब्धि अर्जित करने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये गये हैं।

Similar News