AIFAWA के अध्यक्ष बने सहाने ने कहा- कलाकारों को इंतजार-कब बनेगी फिल्म सिटी

नागपुर AIFAWA के अध्यक्ष बने सहाने ने कहा- कलाकारों को इंतजार-कब बनेगी फिल्म सिटी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-02 12:39 GMT
AIFAWA के अध्यक्ष बने सहाने ने कहा- कलाकारों को इंतजार-कब बनेगी फिल्म सिटी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। फिल्म डायरेक्टर अनिल सहाने का कहना है कि उपराजधानी में फिल्म जगत के फलने-फूलने की अपार संभावनाएं हैं, बशर्ते इसके लिए शिद्दत से काम शुरु कर दिया जाए। अनिल सहाने को हाल ही में AIFAWA (ऑल इंडिया फिल्म एंड टीवी एंटरटेनमेंट आर्टिस्ट वेलफेयर असोसिएशन) का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है। सहाने का कहना है कि कोलकाता फिल्म सिटी की बात करें, या हैदराबाद फिल्म सिटी की बात हो, हम देश के केन्द्र में बैठे हैं, जहां से कनेक्टिविटी बढ़ रही है, लेकिन स्थानीय तौर पर कोई बड़ा काम न होने के कारण यहां के कलाकारों को पलायन करना पड़ रहा है, नागपुर मुंबई समृद्धि महामार्ग ने मुंबई की दूरी पाट दी है, इसी तरह भविष्य में शुरु होती है, तो बुलेट ट्रेन राजधानी और उपराजधानी से बीच सफर को आसान कर देगी। जिससे मुंबई के कलाकारों को यहां आने-जाने में आसानी होगी, कुछ दिन पहले ही प्रोडक्शन हाऊस की एक टीम यहां आकर रैकी कर चुकी है। 

देखा जाए तो संतरा नगरी के आसपास शूटिंग के अच्छे लोकेशन्स हैं, रामटेक और खिंडसी जैसे काई इलाके हैं, जहां शूटिंग के लिए कई दमदार स्पॉट हैं। 

इससे पहले सैराट जैसी सुपरहिट फिल्म बनाने वाले नागार्जुन मंजुले ने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म झुंड की शूटिंग नागपुर में की थी। जिसमें बच्चन एक प्रोफेसर की भूमिका में गली-मोहल्ले के लड़कों की जुटा फुटबॉल टीम तैयार करते दिखे।

अनिल सहाने ने बताया कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने साल 2018 में कहा था कि पारशिवनी में ढाई हजार एकड़ जमीन फिल्म सिटी के लिए दी जाएगी, लेकिन सरकारें बदली और मामला ठंडे बस्ते में चला गया।  सहाने ने कहा कि सरकार से फिर मांग की जाएगी कि संतरा नगरी में फिल्म सिटी के लिए कुछ ठोस कदम उठाए जाएं, जिससे यहां के कलाकारों को बाहर जाकर काम करने की नौबत ना आए। 

अनिल सहाने के मुताबिक संस्था फिल्म और टीवी एंटरटेनमेंट आर्टिस्ट वेलफेयर असोसिएशन के रुप में कलाकारों के हित के लिए कार्य करेगी। जिसमें संस्था कलाकारों के लिए मेडिक्लेम का बीड़ा भी उठाएगी। 

अभिनेत्री और मॉडल साक्षी मेश्राम, धनिष्ठा सिद्धार्थ, साक्षी सातपुते, अवनी मेश्राम, अस्मिता लोहांगरे, नेहल तायवाडे, आदित्य विलायतकर ने उम्मीद जताई कि असोसिएशन की मजबूती से कलाकारों को लाभ मिलेगा। 

Tags:    

Similar News