सहयोग से सुरक्षा अभियान का शुभारंभ 15 अगस्त से नोडल अधिकारियों का प्रशिक्षण सम्पन्न -
सहयोग से सुरक्षा अभियान का शुभारंभ 15 अगस्त से नोडल अधिकारियों का प्रशिक्षण सम्पन्न -
डिजिटल डेस्क, अशोकनगर। कोविड 19 के संक्रमण से बचाव और सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए राज्य शासन द्वारा ‘’सहयोग से सुरक्षा’’ अभियान का शुभारंभ 15 अगस्त से किया जायेगा। अभियान के सफल संचालन हेतु मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नोडल अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में अपर कलेक्टर डॉ.अनुज रोहतगी,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री बी.एस.जाटव,एसीईओं जिला पंचायत श्री विशाल सिंह तथा नोडल अधिकारी उपस्थित थे। प्रशिक्षण में बताया गया कि सहयोग से सुरक्षा अभियान के अंतर्गत 15 अगस्त से कोविड 19 संक्रमण से बचाव संबंधी शपथ पत्र भरे जाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किये जायेगें। यह कार्यक्रम चरणबद्ध तरीके से 30 सितम्बर 2020 तक चलेगा। सभी कार्यालय प्रमुख इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कोविड 19 के संबंध में बचाव और सुरक्षा के संबंध में जनजागरूकता लाना है। इस दौरान सार्थक एप डाउनलोड किये जाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।