स्ट्रांग रूम में तैनात एसएएफ जवान की मौत

ड्यूटी के दौरान बिगड़ गई थी तबियत स्ट्रांग रूम में तैनात एसएएफ जवान की मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2022-07-14 14:07 GMT
स्ट्रांग रूम में तैनात एसएएफ जवान की मौत

डिजिटल डेस्क,सतना। नगर निगम सतना के चुनाव में इस्तेमाल की गईं ईवीएम की सुरक्षा के  लिए स्ट्रांग रूम में तैनात विशेष सशस्त्र बल के जवान की अचानक तबियत बिगडऩे के बाद जिला अस्पताल में मौत हो गई। सिटी कोतवाली पुलिस ने बताया कि मुरैना के कोथर कला निवासी सूर्यनारायण सिंह तोमर पुत्र मेवाराम सिंह (47) एसएएफ मुरैना की 5वीं बटालियन की ए कंपनी में कार्यरत होकर काफी समय से पुलिस लाइन सतना में तैनात थे। उनकी ड्यूटी एक्सीलेंस स्कूल में बनाए गए स्ट्रांग रूम की रखवाली में लगाई गई थी, जहां गुरूवार सुबह तकरीबन साढ़े 9 बजे अचानक खून की उल्टी होने लगी, जिस पर वहां मौजूद कमांडेंट नरेन्द्र पाल सिंह ने अपने सहयोगियों की मदद से सूर्यनारायण को तुरंत आनन-फानन जिला चिकित्सालय पहुंचाया, लेकिन उपचार के दौरान जवान ने दम तोड़ दिया। यह खबर मिलते ही एसपी आशुतोष गुप्ता ने सीएसपी महेन्द्र सिंह चौहान, कोतवाली टीआई एसएम उपाध्याय और आरआई सत्यप्रकाश मिश्रा के साथ अस्पताल पहुंचकर घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए दिवंगत एसएएफ जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की। 

परिजन के आने पर होगा पोस्टमार्टम

एसएएफ जवान सूर्यनारायण सिंह की मौत की सूचना परिजनों को दे दी गई है, जो गांव से सतना आने के लिए रवाना हो चुके हैं। उनके देर शाम यहां पहुंचने की संभावना है। ऐसे में अब शुक्रवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कराते हुए पार्थिव शरीर मुरैना के लिए रवाना किया जाएगा। प्रथम दृष्टया हृदयगति रुकने से मौत की बात डॉक्टरों ने कही है।
 

Tags:    

Similar News