दिवाली में यात्रियों की गतिविधियों पर नजर रखने आरपीएफ लेगा ड्रोन की मदद

दिवाली में यात्रियों की गतिविधियों पर नजर रखने आरपीएफ लेगा ड्रोन की मदद

Bhaskar Hindi
Update: 2019-09-26 09:47 GMT
दिवाली में यात्रियों की गतिविधियों पर नजर रखने आरपीएफ लेगा ड्रोन की मदद

डिजिटल डेस्क,नागपुर। यात्रियों की सुरक्षा के लिए अब आरपीएफ ड्रोन की मदद लेनेवाला है। दो ड्रोन स्टेशन परिसर के ऊपर मंडराने वाले हैं। ताकि आपराधिक गतिविधि को पकड़ा जा सके। पहले नवरात्रि के अवसर पर डोंगरगढ़ मेले में इसकी सहायता ली जाएगी। इसके बाद दिवाली में इतवारी रेलवे स्टेशन पर भीड़ के दिनों ड्रोन के माध्यम से ही यात्रियों की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी।

दपूम रेलवे नागपुर मंडल अंतर्गत प्रति दिन लाखों यात्री आवागमन करते रहते हैं। ऐसे में आपराधिक गतिविधियों की कोई कमी नहीं है। लेकिन आरपीएफ द्वारा सीसीटीवी, वर्दी पर लगे कैमरे आदि की मदद से इन पर नियंत्रण रखा जा रहा है। लेकिन त्योहारों के समय एकाकी यात्रियों की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। जिसके बाद आपराधिक गतिविधियों में इजाफा हो जाता है। ऐसे में इन पर नियंत्रण रखने के लिए अब आरपीएफ हाइटेक सोच अपना रहा है। भारतीय रेलवे में संभवत: पहली बार सुरक्षा के लिए ड्रोन का इस्तेमाल दपूम रेलवे नागपुर मंडल की ओर से किया जा रहा है। त्योहारों के बीच इन ड्रोन की मदद से ऊंचाई से नजर रखी जाएगी। किसी भी तरह की कोई आपराधिक गतिविधियां दिखते ही इसे पकड़ा जाएगा। ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा बनी रहेगी।

 

 

 

 

 

 

Tags:    

Similar News