फर्जी पुलिसवाले चढ़े असली पुलिस के हत्थे
फाइनेंस कर्मियों से लूटपाट फर्जी पुलिसवाले चढ़े असली पुलिस के हत्थे
डिजिटल डेस्क, यवतमाल। फर्जी पुलिस बनकर तलाशी लेने के बहाने माइक्रो फाइनेंस कर्मियों के घर से 2 लाख रुपये नगद और 6 मोबाइल ऐसा लाखों की सामग्री पर हाथ साफ करनेवाले आंतरराज्यीय टोली के 3 सदस्यों को जिला पुलिस दल ने तेलंगाना के अादिलाबाद से गिरफ्तार किया है। उनके पास से चाेरी के 30 हजार रुपये नगद और वारदात में इस्तेमाल की हुई 5 लाख रुपये मूल्य की कार भी बरामद की है। प्राप्त जानकारी अनुसार बीते कुछ वर्ष से कर्नाटक राज्य के जिला रायचुर तहसील मान्वी के व्यंकटेश कैम्प निवासी अच्युतारामा तम्मा रेड्डी (21) यह रालेगांव के मातानगर, थोडगे लेआउट में प्रदीप निकम के घर में 5 साथियों के साथ रहकर फाइनेंस का व्यवसाय करते हंै। 29 की दोपहर 12 बजे उनके घर 3 अज्ञात युवक खुद को पुलिस बताकर आए और घर में गांजा होने का संदेह जताते हुए फाइनेंस कर्मियों से मारपीट कर 2 लाख रुपये नगद व 6 मोबाइल ऐसा कुल 2 लाख 74 हजार रुपये माल थाने में जमा करना है । यह कहकर ले गए। घटना के बाद अच्युतारामा तम्मा रेड्डी रालेगांव थाने पहुंचकर इसकी छानबीन करने पर ऐसी कोई कार्रवाई जिला व रालेगांव पुलिस व्दारा नहीं करने की बात सामने आयी। पश्चात अच्युतारामा रेड्डी की शिकायत पर फर्जी पुलिस बनकर आए 3 लोगों के खिलाफ धारा 170, 417, 419, 34 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस के आला अधिकारी ने रालेगांव पहंुचकर घटनास्थल का जायजा लिया। इस वक्त साइबर सेल की मदद से परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालकर तकनीकी तरीके से मामले की जांच की। जिसमें घटना को अंजाम देनेवाले फर्जी पुलिस तेलंगाना राज्य के होने की बात सामने आयी। जिससे स्थानीय अपराध शाखा, रालेगांव पुलिस का एक विशेष दल तेलंगाना के अदिलाबाद पहंुचकर आरोपियों की धरपकड़ की। इस वक्त तीन आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े तो उनका एक साथी भाग खड़ा हुआ। उनसे कड़ी पूछताछ करने पर रालेगांव में उक्त घटना को अंजाम देने की बात कबूली। जिससे पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल टीएस 07 ईई 7463 नंबर की एक स्फिट कार व चोरी के 30 हजार रुपये नगद जब्त कर उन्हें यवतमाल लाया।
आरोपियों की शिनाख्त कराने की प्रक्रिया शुरू
रालेगांव के थोडगे ले-आउट में फाइनेंस कर्मी के घर फर्जी पुलिस बनकर तलाशी लेने के नाम पर 2 लाख नगद और 6 मोबाइल उड़ाने के मामले में तीन आरोपियों को जिला पुलिस ने तेलंगाना राज्य के आदिलाबाद से गिरफ्तार किया है। लेकिन उनके नाम नहीं बताए गए। इस बारे में एलसीबी पीआई प्रदीप परदेशी से पूछने पर आरोपियों की पहचान होने की थी जिससे नाम नहीं बताने की बात कही है। समाचार लिखे जाने तक आरोपियों की पहचान परेड शुरू थी।