धीमी गति से चल रहे सड़क निर्माण कार्य ने बढ़ाई परेशानी

पुलगांव धीमी गति से चल रहे सड़क निर्माण कार्य ने बढ़ाई परेशानी

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-21 13:39 GMT
धीमी गति से चल रहे सड़क निर्माण कार्य ने बढ़ाई परेशानी

डिजिटल डेस्क, पुलगांव. यहां के नाचंगगांव चौफुली से स्टेशन चौक रोड का निर्माणकार्य धीमी गति से चल रहा है। कई बार ज्ञापन देने के बाद भी प्रशासन और ठेकेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। यह आरोप लगाते हुए भीम आर्मी ने 23 सितंबर को आक्रामक स्थिति में धरना आंदोलन करने की चेतावनी दी है। पुलगांव एमएससीबी स्टेशन चौक कार्यालय तक सीमेंट कांक्रीट रोड का दुभाजक सह निर्माणकार्य 17 फरवरी से शुरू है। इस निर्माण की लागत 11 करोड़ 52 लाख 3 हजार रुपए है। ठेकेदार नागपुर का है। इस ठेकेदार की कार्यशैली अलग है। निर्माणकार्य  स्टेशन चौक से लेकर एमएससीबी तक होना है लेकिन ठेकेदार ने नाचणगांव सीमा पर न्यू कुर्ला से निर्माण शुरू किया है।  कुर्ला से स्टेशन चौक तक सड़क खोदने के बजाए चरण-चरण में खुदाई करके सीमेंट कांक्रीट का निर्माण करना चाहिए था। धीमी गति से निर्माण कार्य शुरू होने के कारण ऑटो, स्कूल बस, साइकिल, ट्रक, दोपहिया वाहन व छात्रों का स्कूल-कॉलेजों में आना-जाना मुश्किल हो गया है। इसके अलावा छोटे-बड़े दुकानदार, फुटपाथ विक्रेता, होटल रेस्टॉरेंट चालक भी परेशान हो गए हैं।  रोज छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं घट रहीं हैं। निर्माण कार्य मार्ग पर सूचना फलक नहीं है और रात के समय लाइट की व्यवस्था भी नहीं है। 

नवरात्रि, दिवाली त्योहार के दौरान इस मार्ग पर भारी भीड़ होती है।  किसी भी अप्रिय दुर्घटना, जीवन की हानि या अन्य नुकसान हो सकता है। ऐसे में इसकी भरपाई कौन करेगा, यह सवाल भी भीम आर्मी ने एक ज्ञापन से पूछा। सड़क के काम में तेजी लाने के लिए बार-बार फोन करने का भी अनुरोध किया गया। लेकिन बार-बार अनदेखी की गई। इस कारण भीम आर्मी की ओर से अर्धनग्न अवस्था में अंकुश कोचे और उनके कार्यकर्ता रोड पर धरना आंदोलन करेंगे और तेजी से काम शुरू करने का लिखित आदेश नहीं मिल जाता तब तक नहीं उठने की चेतावनी दी गई है।

Tags:    

Similar News