रीवा का मुकबधिर विद्यालय बना देश का प्रथम ईट राइट कैंपस।
जिले के लिए गौरव का विषय रीवा का मुकबधिर विद्यालय बना देश का प्रथम ईट राइट कैंपस।
डिजीटल डेस्क, रीवा। शासकीय मुकबधिर विद्यालय को देश का प्रथम ईट राइट कैंपस बनने का गौरव प्राप्त हुआ है। प्रथम ईट राइट कैंपस बनने पर सोमवार को विद्यालय को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। इस सफलता को रीवा के गौरव के रूप में देखा जा रहा है। उल्लेखनीय है, कि भारत सरकार द्वारा ईट राइट इंडिया कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत मापदंड निर्धारित किए गए हैं, जिसको पूरा करते हुए मुकबधिर विद्यालय देश में प्रथम कैंपस के रूप में अपना नाम दर्ज कराने में सफल रहा है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी साबिर अली ने बताया, कि ईट राइट इंडिया कार्यक्रम के तहत किचन की स्वच्छता, भोजन की गुणवत्ता, भोजन प्रदान करने के तरीके आदि के आधार पर मुकबाधिर विद्यालय का चयन किया गया है।
मानक तय किए गए-
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि गत एक वर्ष से ईट राइट इंडिया कार्यक्रम के तहत लगातार प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। जिन स्थानों में सामूहिक रूप से भोजन बनाया जाता है, उनके किचन का नियमित रूप से निरीक्षण करके निर्धारित मानकों के अनुरूप व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गयी।
6 संस्थानों को प्रमाणन-
जिले के 6 संस्थानों को ईट राइट कैंपस प्रमाणन प्राप्त हुआ है। इनमें श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय रीवा, शासकीय कुशाभाऊ ठाकरे जिला चिकित्सालय रीवा, नेत्रहीन एवं विकलांग विद्यालय फूड एवं क्राफ्ट संस्थान रीवा, विन्ध्या हास्पिटल तथा जेपी सीमेंट प्लांट शामिल हैं। ईट राइट इंडिया कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वच्छता से पोषण युक्त आहार के लिए जागरूक करना है।