लाखों रुपए मूल्य का प्रतिबंधित गुटखा जब्त
कार्रवाई लाखों रुपए मूल्य का प्रतिबंधित गुटखा जब्त
डिजिटल डेस्क, हिवरखेड़। अकोट की उपविभागीय पुलिस अधिकारी एवं पुलिस उपअधीक्षक रितू खोकर के दल ने गुप्त सूचना के आधार पर हिवरखेड़ पुलिस थानांतर्गत आने वाले झरी में छापामार कार्रवाई की। इस कार्रवाई में बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित गुटखा, सुगंधीत तंबाकू तथा पान मसाला आदि सामग्री जब्त की गई। पकड़ी गयी सामग्री की कीमत काफी अधिक होने की जानकारी पुलिस विभाग ने दी है। सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला से सटे मेलघाट के रास्ते मध्य प्रदेश से बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित गुटखा, पान मसाला, सुगंधित तंबाकू आदि हिवरखेड़ के झरी परिसर से अन्य इलाकों में बिक्री के लिए भेजा जाता है। इस संदेह के आधार पर पुलिस उपअधीक्षक रितू खोकर के दल ने एक वाहन को रोका जिससे वाहन रोक कर वाहन चालक व सहयोगी वाहन छोड़कर भाग खड़े हुए। जिससे आरोपियों के नाम ज्ञात नहीं हो सके। महेंद्रा पीकप क्रमांक एमएच–30–एएल–3502 की तलाशी में वाहन में बड़े पैमाने पर गुटखा पाया गया जिसे हिवरखेड़ पुलिस थाने में लाकर जमा किया गया है। जब्त सामग्री लाखों रूपए मूल्य की होने की जानकारी पुलिस ने दी है। कार्रवाई में शेख नासीर, विलास साबे, अंकुश कल्याणकर ने हिस्सा लिया। आरोपी के घटनास्थल से फरार होने के कारण पुलिस उस मुख्य आरोपी को कब गिरफ्तार करती है। इस ओर सभी की निगाहें लगी हुई है।