हरदा: पेंशन प्रकरणों का निराकरण त्‍वरित गति से करें, कलेक्‍टर संजय गुप्‍ता समया‍वधि पत्रों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित

हरदा: पेंशन प्रकरणों का निराकरण त्‍वरित गति से करें, कलेक्‍टर संजय गुप्‍ता समया‍वधि पत्रों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-03 09:59 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, हरदा। हरदा कलेक्‍टर श्री संजय गुप्‍ता ने आज सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया कि पेंशन प्रकरणों का निराकरण त्‍वरित गति से करें। उन्‍होने अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व को हर मंगलवार अपने अनुभाग क्षेत्र में सभी विभागों की बैठक लेने के निर्देश दिये ताकी सभी कार्य त्‍वरित गति से हो। श्री गुप्‍ता आज कलेक्‍ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में समयावधि पत्रों की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री रामकुमार शर्मा, अपर कलेक्‍टर श्री जे.पी. सैयाम, अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व श्री श्‍यामेन्‍द्र जायसवाल सहित विभिन्‍न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि ओसराबंदी लागू किये जाने पर मुनादी कराकर सूचित करें कि किस गॉंव में कब पानी आएगा। उन्‍होने जिले के सभी मार्गो की मरम्‍मत कराने हेतु नोडल अधिकारी कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया। उन्‍होने निर्देशित किया कि ब्रीज में यदि रेलिंग नहीं है और दुर्घटना होती है तो इसकी जवाबदारी संबंधित कार्यपालन यंत्री की होगी। पात्रता पर्ची के कार्यो की समीक्षा करते हुए कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने निर्देशित किया कि पात्रता पर्ची का कार्य अगले सप्‍ताह तक पूर्ण करें एवं आधार सिडिंग का कार्य संबंधित विभागों से समन्‍वय स्‍थापित कर त्‍वरित गति से पूर्ण करें। वन अधिकार पट्टों के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए उन्‍होने निर्देशित किया लंबित वन अधिकार पट्टों के प्रकरणों का निराकरण करें।

Similar News