मेडिकल के चार डॉक्टरों का इस्तीफा, मचा हड़कंप
मेडिकल के चार डॉक्टरों का इस्तीफा, मचा हड़कंप
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। मेडिकल कॉलेज के दो डॉक्टर और दो जेआर डॉक्टरों ने इस्तीफा दे दिया है। वहीं एक सर्जन ने प्रशिक्षु अवधि खत्म न करने पर नौकरी छोडऩे की चेतावनी दी है। कोरोनाकाल में डॉक्टरों के इस तरह इस्तीफे से हड़कंप मचा हुआ है।
मेडिकल कॉलेज में पदस्थ एक शिशु रोग विशेषज्ञ, एमडी मेडिसिन, निश्तेचना विशेषज्ञ चिकित्सक ने पिछले एक सप्ताह में इस्तीफा दिया है। इन सभी चिकित्सकों ने नौकरी छोडऩे के अलग-अलग कारण बताए है। वहीं शनिवार को एक सर्जन ने ढाई साल बाद भी प्रशिक्षु अवधि खत्म न किए जाने पर इस्तीफे की पेशकश की है। प्रशिक्षु अवधि सिर्फ एक वर्ष की होती है। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन चिकित्सकों के इस्तीफे की मंजूरी पर मंथन कर रहा है। वहीं इस संबंध में जानकारी लेने मेडिकल कॉलेज डीन डॉ.जीबी रामटेके से संपर्क किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।
कोरोना ड्यूटी का दबाव बनी वजह-
कोरोनाकाल में लगातार चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई जा रही है। माना जा रहा है कि कार्य के बढ़ते दबाव की वजह से चिकित्सक इस्तीफा दे रहे है। वहीं दूसरी ओर चर्चाएं है कि प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा चिकित्सकों को ड्यूटी करने के लिए बनाए जा रहे दबाव की वजह से डॉक्टर नौकरी छोड़ रहे है। हालांकि इस्तीफा देने वाले चिकित्सक इन बातों से इनकार कर रहे है।